scriptमायावती ने किए संगठन में बड़े फेरबदल, इन नेताओं को दी जिम्मेदारी, खत्म किया ये पद | changes in bsp organization done by mayawati | Patrika News
लखनऊ

मायावती ने किए संगठन में बड़े फेरबदल, इन नेताओं को दी जिम्मेदारी, खत्म किया ये पद

– मायावती ने किया संगठन में बड़ा फेरबदल
– मायावती ने लागू की सेक्टर व्यवस्था
– प्रदेश के संगठन को चार जोन में बांटा

लखनऊNov 06, 2019 / 01:58 pm

Karishma Lalwani

मायावती ने किए संगठन में किए बड़े बदलाव, भंग की मंडलावर व्यवस्था

मायावती ने किए संगठन में किए बड़े बदलाव, भंग की मंडलावर व्यवस्था

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। मायावती ने कोऑर्डिनेटर के पद को खत्म कर दिया है। साथ ही सेक्टर व्यवस्था लागू की। प्रदेश के संगठन को चार जोन में बांटा और जोनल इंचार्ज, मंडलावर व्यवस्था को भंग कर दिया।
लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित बसपा मुख्यालय पर हुई बैठक में मायावती ने उपचुनाव में मिली कार के कारणों पर चर्चा की। उन्होंने संगठन में कई बदलाव किए। मायावती ने पार्टी में कोऑर्डिनेटर के पद को खत्म कर दिया। अब सिर्फ बसपा प्रदेश अध्यक्ष का पद बरकरार रहेगा।
चार सेक्टर में बांटा प्रदेश

मायावती ने पूरे प्रदेश के संगठन को चार सेक्टरों में बांटा है। पांच-पांच मंडलों के दो-दो सेक्टर बनाए और चार-चार मंडलों के दो-दो सेक्टर बनाए। इसके अलावा बैठक में मायावती ने 2022 चुनाव के लिए बूथ और सेक्टर कमेटियों को मजबूत करने के निर्देश दिए। मायावती आगामी चुनाव के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस तरह किया सेक्टर का बंटवारा

लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर और मेरठ मंडल को मायावती ने एक सेक्टर में रखा है। दूसरे सेक्टर में आगरा, अलीगढ़, कानपूर, चित्रकूट और झांसी मंडल, तीसरे सेक्टर में इलाहबाद, मिर्जापुर, फैज़ाबाद और देवीपाटन मंडल व चौथे सेक्टर में वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर और बस्ती को शामिल किया।
इससे पहले मायावती ने बड़ा फेरबदल करते हुए मुनकाद अली को यूपी में बहुजन समाज पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। वहीं, आरएस कुशवाहा को बीएसपी का राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया था। इसके अलावा जौनपुर से लोकसभा सांसद श्याम सिंह यादव को बीएसपी संसदीय दल का नेता बनाया था, जबकि सांसद रितेश पांडेय को लोकसभा में पार्टी का डिप्टी लीडर नियुक्त किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो