scriptआपके पास देने के लिए क्या है, पढ़िए ये छोटी सी कहानी | Inspirational Motivational of neighbors life hindi news | Patrika News
UP Special

आपके पास देने के लिए क्या है, पढ़िए ये छोटी सी कहानी

दाग तेरे दामन के धुले ना धुले, नेकी तेरी कही पर तुले ना तुले मांग ले गल्तियों की माफी खुदा से , क्या पता ये आँख कल खुले ना खुले?

बदायूंOct 29, 2018 / 07:07 am

अभिषेक सक्सेना

story

story

एक व्यक्ति ने एक नया मकान खरीदा। उसमें एक फलों का बगीचा भी था। उसके पड़ोस का घर पुराना था और उसमें कई लोग भी रहते थे।
कुछ दिन बाद उसने देखा कि पड़ोस के घर से किसी ने बाल्टी भर कूड़ा उसके घर के दरवाजे के सामने डाल दिया है।
शाम को उस व्यक्ति ने एक बाल्टी ली, उसमें अपने बगीचे के ताजे फल रखे और फिर पड़ोसी के दरवाजे की घंटी बजाई। उस घर के लोगों ने जब झांककर देखा तो बेचैन हो गये और वो सोचने लगे कि वह शायद उनसे सुबह की घटना के लिये लड़ने आया है। अतः वे पहले से ही तैयार हो गये और बुरा – भला सोचने लगे।
मगर जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो ने देखा कि रसीले ताजे फलों की भरी बाल्टी के साथ चेहरे पर मुस्कान लिए नया पड़ोसी सामने खडा था। अब सब हैरान – परेशान थे।
उसने अंदर आने की इजाजत मांगी। घुसते ही कहा – ” जो मेरे पास था, वही मैं आपके लिये ला सका।”

सीख
यह सच भी है इस जीवन में जिसके पास जो है, वही तो वह दूसरे को दे सकता है।
जरा सोचिये कि आपके पास दूसरों के लिये क्या है?
दाग तेरे दामन के धुले ना धुले, नेकी तेरी कही पर तुले ना तुले
मांग ले गल्तियों की माफी खुदा से , क्या पता ये आँख कल खुले ना खुले?
प्यार बांटो प्यार मिलेगा। खुशी बांटो खुशी मिलेगी।
प्रस्तुतिः डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित, प्राध्यापक

Home / UP Special / आपके पास देने के लिए क्या है, पढ़िए ये छोटी सी कहानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो