scriptसोचिए जब एमएसपी की गारंटी खत्म हो जाएगी तब किसानों का क्या होगा : प्रियंका गांधी | Lucknow Priyanka Gandhi BJP Criticism MSP Guarantee Over Farmer worrie | Patrika News
लखनऊ

सोचिए जब एमएसपी की गारंटी खत्म हो जाएगी तब किसानों का क्या होगा : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहाकि, अभी एमएसपी है तो किसान 1000-1100 रुपए में धान बेच रहा है, अगर सोचिए जब एमएसपी की गारंटी खत्म हो जाएगी तब क्या होगा?

लखनऊOct 21, 2020 / 04:20 pm

Mahendra Pratap

सोचिए जब एमएसपी की गारंटी खत्म हो जाएगी तब किसानों का क्या होगा : प्रियंका गांधी

सोचिए जब एमएसपी की गारंटी खत्म हो जाएगी तब किसानों का क्या होगा : प्रियंका गांधी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हो चुकी है। पर किसान परेशान हैं कि उन्हें धान बेचने में दिक्कत आ रही है। अगर धान बिक भी गया तो रकम मिलने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहाकि, अभी एमएसपी है तो किसान 1000—1100 रुपए में धान बेच रहा है, अगर सोचिए जब एमएसपी की गारंटी खत्म हो जाएगी तब क्या होगा?
किसानों का दर्द पर भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार से सवाल पूछते हुए हुए कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने बुधवार को अपने ट्विट पर लिखा कि, भाजपा सरकार किसानों का हक मारने वाले बिलों पर सरकारी खाट सम्मेलन तो कर रही है लेकिन किसानों का दर्द नहीं सुन रही। यूपी में लगभग सभी जगहों पर किसान अपना धान 1868 रू/क्विंटल एमएसपी से 800 रू कम 1000-1100रू/क्विंटल पर बेंचने को मजबूर हैं। ऐसा तब है जब एमएसपी की गारंटी है। अपने दूसरे ट्विट में लिखते हुए प्रियंका गांधी ने कहाकि, सोचिए जब एमएसपी की गारंटी खत्म हो जाएगी तब क्या होगा?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो