scriptजिलाधिकारी कार्यालय के पास 80 मजदूरों ने अपने घर जाने के लिए प्रशासन से की मांग,प्रशासन से मिला आश्वासन | Near 80 district laborers demanded from administration to go to their | Patrika News
UP Special

जिलाधिकारी कार्यालय के पास 80 मजदूरों ने अपने घर जाने के लिए प्रशासन से की मांग,प्रशासन से मिला आश्वासन

जिलाधिकारी कार्यालय के पास 80 मजदूरों ने अपने घर जाने के लिए प्रशासन से की मांग

रायबरेलीMay 13, 2020 / 03:20 pm

Madhav Singh

जिलाधिकारी कार्यालय के पास 80 मजदूरों ने अपने घर जाने के लिए प्रशासन से की मांग,प्रशासन से मिला आश्वासन

जिलाधिकारी कार्यालय के पास 80 मजदूरों ने अपने घर जाने के लिए प्रशासन से की मांग,प्रशासन से मिला आश्वासन

रायबरेली . अलग-अलग प्रदेशों से आए जनपद से काम करने के लिए आये मजदूर रोजी रोटी की समस्या होने के कारण वह अपने-अपने जनपदों में जाना चाहते हैं जिससे वह अपने घर पर ही रह के अपना और अपने परिवार का गुजारा कर सकें मजदूर अब अपने घर वापसी के लिए परेशान है।ऐसे ही 80 मजदूरों ने आज रायबरेली जिला अधिकारी के कार्यालय पहुचकर उन्हें घर वापस भेजने की गुहार लगाई।एक साथ इतने मजदूरों के डीएम आफिस पहुचने से कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा तफरी मच गई।वंहा डीएम तो इन मजदूरों को नही मिली लेकिन उनके अधीनस्थों ने इन्हें समझा बुझाकर और जल्द ही घर वापसी का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी कार्यालय के पास 80 मजदूरों ने अपने घर जाने के लिए प्रशासन से की मांग

दरअसल रायबरेली में अमृत योजना के तहत पीएसी के पास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है।प्लांट के निर्माण के लिए छतीसगढ़,बिहार और अन्य प्रदेशो के श्रमिक कार्य कर रहे है।लेकिन 25 मार्च से लॉकडाउन के चलते काम बंद हो गया।जिसके बाद ये मजदूर इंतजार करते रहे लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी काम नही शुरू होने से अब इनके सामने खाने पीने की समस्या खड़ी होने लगी।थकहार कर इन्होंने अपने घर वापसी के प्रयास शुरू कर दिए और बुधवार को ये फरियाद लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुच गए।वंहा भी इन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इन्हें वापस भेजने की व्यवस्था की जाएगी।

Home / UP Special / जिलाधिकारी कार्यालय के पास 80 मजदूरों ने अपने घर जाने के लिए प्रशासन से की मांग,प्रशासन से मिला आश्वासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो