scriptलॉक डाउन में विमान यात्रा, 8 विमानों से लौटे 905, जबकि जाने वालों की संख्या महज़ 383 | Plane Travelling in Lockdown 905 passengers return Varanasi | Patrika News
वाराणसी

लॉक डाउन में विमान यात्रा, 8 विमानों से लौटे 905, जबकि जाने वालों की संख्या महज़ 383

वाराणसी से दिल्ली, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, अहमदाबाद से लौटे 905 लोग।

वाराणसीMay 27, 2020 / 03:07 pm

रफतउद्दीन फरीद

rajasthan news

airport

वाराणसी. कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिये लॉक डाउन के बीच सरकार ने कुछ शर्तों के साथ रेल और हवाई सेवा को शुरू कर दिया है। एक जून से 100 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी। जबकि विमान सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। वाराणसी में आंकड़ों पर नज़र डालें तो एक दिन पहले 908 लोग बनारस लौटे जबकि जाने वालों की संख्या महज़ 383 ही रही। महामारी और लॉक डाउन के चलते ज़्यादा लोग बनारस लौटे, जबकि यहां से जाने वालों की तादाद लौटने वालों से ढाई गुना कम रही। इससे यह साफ हुआ कि अभी बनारस और आसपास के काफी लोग बाहर फंसे हुए हैं, जो लौटना चाहते हैं।

 

मंगलवार को विमानों की आवाजाही की जो रिपोर्ट मिली है उसके मुताबिक दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और हैदराबाद के लिए यहां से कुल आठ उड़ानें रहीं। इतनी ही उड़ानें बनारस से इन शहरों के लिए वापसी की थी।

 

आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली से चार फ्लाइट से 451, अहमदाबाद से 90 , मुंबई से 182, हैदराबाद से 141 व जयपुर से 41 सहित कुल 8 फ्लाइट से 905 लोग बनारस आए। इसी बनारस से 169 ने दिल्ली, 62 ने अहमदाबाद, 71 ने मुंबई, 19 ने जयपुर और हैदराबाद के लिए 62 लोगों समेत कुल 383 लोगों ने अपने अपने गंतव्य के लिए उड़ानें भरी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो