scriptरेलवे जीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया लोको को रवाना | railway gm ner rajiv agarwal visited gonda junction | Patrika News
गोंडा

रेलवे जीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया लोको को रवाना

महाप्रबन्धक ने सेमरा रेलवे कालोनी में आवासों का निरीक्षण किया तथा मार्गाे पर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया।

गोंडाMar 15, 2018 / 06:48 pm

Laxmi Narayan Sharma

lucknow railway news
लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव अग्रवाल ने गुरुवार को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर नईमुल हक, प्रमुख मुख्य याॅत्रिक इंजीनियर ए.के.सिंह, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशन डा0 सतीश चन्द्रा, मुख्य ट्रैक इंजीनियर एस.सी. श्रीवास्तव, चीफ मोटिव पावर (डीजल) एम.के.विश्वास एवं मंडल रेल प्रबन्धक लखनऊ विजयलक्ष्मी कौशिक के साथ गोण्डा स्थित रेलवे चिकित्सालय, गोण्डा जंक्शन व गोण्डा डीज़ल शेड का गहन निरीक्षण किया।
जीएम ने चिकित्सालय के अंतरंग विभाग, बहिरंग विभाग, शल्य कक्ष का निरीक्षण के साथ चिकित्सालय में भर्ती रोगियों से मुलाकात की तथा उपस्थित चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा रोगियों को और अधिक चिकित्सा सुविधा दिये जाने के दिशा निर्देश दिए। महाप्रबन्धक ने सभी चिकित्सालय के वार्डो में आरओ मशीन तथा औषधि कक्ष व आपातकालीन कक्ष में वातानुकूलित करने एवं रैन बसेरा निर्माण के काम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद महाप्रबन्धक ने सेमरा रेलवे कालोनी में आवासों का निरीक्षण किया तथा मार्गाे पर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्देश दिया।
जीएम ने गोण्डा स्थित डीज़ल शेड का निरीक्षण किया तथा अपनी उपस्थिति में ’’ई टाइप सेन्टर बफर कप्लर’’ का डीज़ल शेड के मुख्य अनुदेशक जगदीश शर्मा द्वारा फीता काट कर शुभारम्भ किया तथा ‘विद्युत लोको अनुरक्षण पिट’ पर विद्युत लोको संख्या 27646 का वार्षिक अनुरक्षण के उपरांत झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा डीजल शेड के उद्यान में वृक्षारोपण भी किया। इसके पश्चात वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर डीजल ओमकार सिंह ने महाप्रबन्धक के समक्ष डीजल शेड के क्रिया-कलापों को पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके पश्चात मालगाड़ी वैगन ओवर हालिंग के लिए निर्माणाधीन आर.ओ.एच डिपो का निरीक्षण किया तथा गुड्स काम्पलेक्स व बी.जी.सिक लाइन को देखने के पश्चात फ़लैश वेल्डिंग प्लांट को देखा ।
इसके बाद महाप्रबन्धक ने गोण्डा जंक्शन स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, यात्री प्रतीक्षालय, बुकिंग, पी.आर.एस कार्यालय, ‘लिफ्ट’ ‘एस्केलेटर’ तथा यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के दृष्टिकोण से रेलवे स्टेशनों पर एल.ई.डी.डिस्प्ले बोर्ड, एल.ई.डी.प्रकाश व्यवस्था व शीतल पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पंखो की संख्या बढ़ाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर सी लोहानी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समन्वय जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक डॉक्टर वीणा कुमारी वर्मा, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक स्वदेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर दीपू श्याम, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर ओएण्डएफ एस.एस.कैरो, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर कैरेज एण्ड वैगन राजेश अवस्थी, चिकित्सा अधीक्षक गोण्डा डॉ दीपक कुमार ’मोर’, क्षेत्रीय प्रबन्धक शिवेन्द्र सिंह, जन संपर्क अधिकारी आलोक कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
gm railway
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो