scriptगाय को बचाने के कारण अनियंत्रित हुई रोडवेज बस, 12 अस्पताल में हुए भर्ती | Roadways bus became uncontrolled due to saving cow 12 injured | Patrika News
बाराबंकी

गाय को बचाने के कारण अनियंत्रित हुई रोडवेज बस, 12 अस्पताल में हुए भर्ती

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में रोडवेज की जनरथ बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। बस गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जा रही थी। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। इस हादसे में कुल 12 लोग घायल हो गए।

बाराबंकीSep 14, 2020 / 09:21 am

Karishma Lalwani

गाय को बचाने के कारण अनियंत्रित हुई रोडवेज बस, 12 अस्पताल में हुए भर्ती

गाय को बचाने के कारण अनियंत्रित हुई रोडवेज बस, 12 अस्पताल में हुए भर्ती

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जिले बाराबंकी में रोडवेज की जनरथ बस भीषण हादसे का शिकार हो गई। बस गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जा रही थी। बस में करीब 20 यात्री सवार थे। इस हादसे में कुल 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में महिला कंडक्टर समेत चार लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जबकि बाकी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर रवाना कर दिया गया। यह हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र में सफेदाबाद के पास अवध लॉ के पास हुआ। यह हादसा रास्ते में आई एक गाय को बचाने की कोशिश में हुआ है। बस पर सवार यात्रियों ने बताया कि तेज रफ्तार बस के आगे अचानक एक गाय आ गई। जिसे बचाने के लिए ड्राइवर ने बस को बाईं तरफ काटा। लेकिन तेज रफ्तार और रोड किनारे बस उतरने के चलते ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस पूरी तरह से पलट गई।
गाय को बचाने में बिगड़ा संतुलन

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस की रफ्तार तेज थी। तभी बस के सामने एक गाय आ गई। गाय को बचाने के लिए ड्राइवर ने बस को बाईं तरफ काटा। लेकिन तेज रफ्तार और रोड किनारे बस उतरने के चलते ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस पूरी तरह से पलट गई।
सभी घायलों को किया भर्ती

जिला अस्पताल पहुंचे बाराबंकी के सीएमओ डॉ. बीकेएस चौहान ने बताया कि एक बस के हादसाग्रस्त होने की जानकारी मिली थी। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। गंभीर घायलों को आगे के इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं बाराबंकी के एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया और हादसे में किसी की जान नहीं गई है। सभी यात्री पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो