scriptयूपी की दो बेटियां देश के टॉप 10 महिला बल्लेबाजों में शामिल, वन-डे मैच में रहा है इनका शानदार प्रदर्शन | Patrika News
क्रिकेट

यूपी की दो बेटियां देश के टॉप 10 महिला बल्लेबाजों में शामिल, वन-डे मैच में रहा है इनका शानदार प्रदर्शन

Indian Women’s Team ODI Record: भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने वन डे मैच में बनाया है शानदार रिकॉर्ड जिसे रिटायर्ड इंग्लैंड टीम की कप्तान शार्लोट एडवर्ड्स जैसी दिग्गज खिलाडी भी नहीं तोड़ पायी हैं| और यूपी की दो बेटियां देश के टॉप 10 महिला बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं|

लखनऊSep 18, 2021 / 01:49 pm

Mahima Soni

यूपी की दो बेटियां देश के टॉप 10 महिला बल्लेबाजों में शामिल, वन-डे मैच में रहा है इनका शानदार प्रदर्शन

यूपी की दो बेटियां देश के टॉप 10 महिला बल्लेबाजों में शामिल, वन-डे मैच में रहा है इनका शानदार प्रदर्शन

लखनऊ. Indian Women’s Team ODI Record: हैदराबाद की मिताली राज महिला एक दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रनों को पार करने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। इंग्लैंड की पूर्व कप्तान शार्लोट एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़कर मिताली बनी (एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच) ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली| आइये जानते हैं उन 10 भारतीय महिला क्रिकेटेर के बारे में जिन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं –
1) मिताली राज(Mithali Raj)- मिताली राज ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 1999 में पहली बार भाग लिया था| इनकी कड़ी मेहनत और बढ़िया प्रदर्शन के चलते यह भारत में ही है बल्कि अंतराष्ट्रीय महिला टीमों में देखा जाए तो भी मिताली 7304 रनों के साथ नंबर वन पर हैं|
2) अंजुम चोपड़ा(Anjum Chopra)- अंजुम भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्‍तान रह चुकी हैं| यह 2856 रनों के साथ भारतीय महिला टीम में दूसरे नंबर पर हैं|

3) हरमनप्रीत कौर(Harmanpreet Kaur)- हरफनमौला मिजाज से जाने जानें वाली हरमनप्रीत 2568 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं|
4) पूनम राउत(Poonam Raut)- पूनम गणेश राउत ने 28 वन-डे मैच खेले हैं और 2299 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं|

5) स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana)- अपने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने वाली स्मृति 2253 रनों के साथ पांचवे नंबर पर हैं|
6) जया शर्मा(Jaya Sharma)- बीसीसीआई (BCCI) प्लेयर अवार्ड से सम्मानित जया 2091 रनों के साथ छठे नंबर पर हैं|

7) अंजू जैन(Anju Jain)- भारतीय टीम की विकेट कीपर अंजू 1729 रनों के साथ सातवें नंबर पर हैं|
8) दीप्ति शर्मा(Deepti Sharma)- यूपी की रहने वाली दीप्ति शर्मा 1542 रनों के साथ आठवे नंबर पर हैं|

9) झूलन गोस्वामी(Jhulan Goswami)- मिताली राज से पहले रह चुकी भारतीय टीम की कप्तान 1106 रनों के साथ नवें नंबर पर हैं|
10) हेमलता कला(Hemlata Kala)- यूपी की रहने वाली हेमलता 1023 रनों के साथ दसवें नंबर पर हैं|

यह भी पढ़ें- 10 ऐसे भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट मैच क्रिकेट में दोहरा सतक लगाया है

Home / Sports / Cricket News / यूपी की दो बेटियां देश के टॉप 10 महिला बल्लेबाजों में शामिल, वन-डे मैच में रहा है इनका शानदार प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो