scriptताप्ती गंगा एक्सप्रेस Derailment दूसरा दिन- 07 ट्रेन कैंसिल, 07 का बदला रूट | 07 Train Canaled Second day of Tapti Ganga Express Derailment | Patrika News
वाराणसी

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस Derailment दूसरा दिन- 07 ट्रेन कैंसिल, 07 का बदला रूट

रविवार की सुबह छपरा के पास गौतम स्थान पर 13 बोगियों पटरी से उतर गई थीं।

वाराणसीApr 01, 2019 / 07:09 pm

Ajay Chaturvedi

Tapti Ganga Express Derailment

Tapti Ganga Express Derailment

वाराणसी. बलिया से छपरा जा रही छपरा-सूरत (19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस) एक्सप्रेस हादसे के दूसरे दिन भी पूर्वोत्तर रेलवे ट्रैक पर सब कुछ सामान्य नहीं हो सका है। इसके चलते 07 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं जबकि इतनी ट्रेनों का रूट बदला गया है।
जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गौतम स्थान रेलवे स्टेशन यार्ड में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 13 बोगियों के पटरी से उतरने के चलते निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्गपरिवर्तन, संक्षिप्त टर्मिनेशन और संक्षिप्त ओरिजनेशन किया जा रहा है…
निरस्तीकरण
1.दिनांक 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 15111 छपरा -वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
2.दिनांक-01.04.2019 को वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15112 वाराणसी सिटी- छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी।
3.दिनांक-02.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 55115 छपरा-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
4. दिनांक 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
5.दिनांक 02.04.2019 को वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी सं 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
6.दिनांक 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
7.दिनांक 02.04.2019 को मऊ से चलने वाली गाड़ी सं 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन

1. गाड़ी सं 14015 रक्सौल-नई दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस दिनांक 31.03.2019 को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी अपने नियत मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर कप्तानगंज-भटनी-मऊ-औड़िहार होकर संचलित होगी।
2.गाड़ी सं18192 फरुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस दिनांक 31.03.2019 को फरुखाबाद से रवाना होने वाली यह गाड़ी अपने नियत मार्ग बलिया-गौतमस्थान-छपरा के स्थान पर मऊ-भटनी- छपरा के रास्ते संचलित की जाएगी।
3.गाड़ी सं 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 31.03.2019 को दिल्ली से चलने वाली अपने नियत मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ- भटनी-छपरा होकर संचलित होगी।
4. गाड़ी सं 14016 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल दिनांक 31.03.2019 को आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली अपने नियत मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा होकर संचलित होगी।
5.गाड़ी सं 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस दिनांक 01.04.2019 को दरभंगा से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग बलिया- छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-औड़िहार होकर संचलित होगी।
6. गाड़ी सं 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस दिनांक 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली अपने नियत मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ -औड़िहार होकर संचलित होगी।
7.गाड़ी सं 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस दिनांक 01.04.2019 को जयनगर से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ -औड़िहार होकर संचलित होगी।
शॉर्ट टर्मिनेशन

गाड़ी सं 55132 सवारी गाड़ी 02 अप्रैल को छपरा के स्थान और बलिया में ही टर्मिनेट होगी तथा गाड़ी सं 55116 छपरा-भटनी सवारी गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिए से ही ओरिजनेट होकर चलेगी। दोनों सवारी गाड़ियां बलिया-छपरा के मध्य निरस्त रहेंगी।

Home / Varanasi / ताप्ती गंगा एक्सप्रेस Derailment दूसरा दिन- 07 ट्रेन कैंसिल, 07 का बदला रूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो