scriptयुवा संवाद संग 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शानदार आगाज | 15th Pravasi Bharatiya Sammelan grand launch with youth dialogue | Patrika News

युवा संवाद संग 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शानदार आगाज

locationवाराणसीPublished: Jan 21, 2019 03:22:53 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीन दिवसीय 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ किया। सम्मेलन की शुरुआत युवा संवाद से हुई |

15th Pravasi Bharatiya Sammelan grand launch with youth dialogue

15th Pravasi Bharatiya Sammelan grand launch with youth dialogue

वाराणसी. रिश्तों की नई इबारत लिखने के लिए धर्म, शिक्षा, साहित्य व संस्कृति की राजधानी काशी, तीनों लोकों से न्यारी काशी, सर्व विद्या की राजधानी काशी में युवा संवाद के साथ 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शानदार आगज सोमवारी 21 जनवरी को हुई। बता दें कि इस युवा संवाद में कुल 700 युवा प्रवासी शिरकत कर रहे हैं। इसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संस्कृत विश्वविद्यालय के युवा छात्र भी शामिल है।
सोमवार सुबह नौ बजे बड़ालालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का औपचारिक शुभारंभ किया। पहले दिन के मुख्य कार्यक्रम ‘युवा संवाद’ के उद्गाटन के मौके पर राज्यपाल रामनाईक, युवा एवं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, नार्वे के विशिष्ट अतिथि सांसद एचई हिमांशु गुलाटी, न्यूजीलैंड के सांसद कंवलजीत सिंह बख्शी, विदेश मंत्रालय के सचिव व ओवरसीज इंडियन अफेयर्स के ध्यानेश्वर मुले आदी मौजूद रहे।
बता दें कि बनारस में पहली बार आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दुनिया के 75 देशों के करीब तीन हजार प्रवासी मेहमान शामिल हो रहे हैं। इनमें मॉरीशस, त्रिनिडाड, फिजी, सऊदी अरब, कनाडा, यूएसए, यूके, मलेशिया, जर्मनी, फ्रांस समेत कई देशों के ज्यादातर प्रवासी मेहमान काशी पहुंच चुके हैं। इस बार सम्मेलन की थीम ‘नए भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका’ है।
काशी में आयोजित 15वां प्रवासी भारतीय दिवस कई मायनों में बेहद खास है। इस सम्मेलन में नए भारत के निर्माण में प्रवासियों के योगदान की भूमिका तय होगी। साथ ही दुनिया के विभिन्न देशों में रह रहे प्रवासियों के साथ रिश्तों की नई इबारत भी लिखी जाएगी। यह रिश्ता बनारस समेत यूपी एवं देश में औद्योगिक निवेश, भारतीय संस्कृति के दुनिया में प्रचार-प्रसार, पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही गांवों में शैक्षणिक विकास का भी रास्ता खोलेगा। इसके लिए ज्यादातर मेहमान काशी पहुंच चुके हैं। सम्मेलन में शामिल होने के लिए रविवार देर रात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह आदि मंत्री बनारस पहुंच चुके थे।
तीन दिनों तक चलने वाले सम्मेलन की सुरक्षा एवं स्वागत की तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही 13 हजार जवानों की तैनाती की गई है। प्रवासियों के ठहरने के लिए अत्याधुनिक स्विस कॉटेज बनाये गये हैं। टेंट सिटी से कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने में दिक्कत न हो इसके लिए रिंग रोड एवं सिंधोरा मार्ग पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। सम्मेलन स्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 400 सीसीटीवी कैमरे से कार्यक्रम स्थल पर निगरानी की जा रही है। अर्द्धसैनिक बलों के साथ 13 हजार जवानों की तैनाती की गई है। प्रवासियों के ठहरने के लिए अत्याधुनिक स्विस काटेज बनाये गये हैं। टेंट सिटी से कार्यक्रम स्थल तक प्रवासियों के आवागमन की सुविधा को देखते हुए रिंग रोड एवं सिंधोरा मार्ग आम लोगों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रवासियों को टेंट सिटी में बने अत्याधुनिक स्विस काटेज, होटलों एवं निजी घरों में ठहराया गया है। प्रवासियों के स्वागत में पूरी काशी सजी हुई है। घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हैं। प्रवासी मेहमान गंगाघाटों के साथ ही गंगा आरती एवं श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन करेंगे। 22 जनवरी को फिल्म अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेंगी।
15th <a  href=
Pravasi Bharatiya Sammelan grand launch with youth dialogue” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/21/pravasi_bharatiya_sammelan-1_4010576-m.png”>
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो