script21वीं सदी का सबसे लंबा और पूर्ण चंद्र ग्रहण, पूरी तरह लाल हो जाएगा चांद, इन राशियों के लोग हो जाएं सावधान | 21st century longest chandra grahan effect on zodiac sign | Patrika News
वाराणसी

21वीं सदी का सबसे लंबा और पूर्ण चंद्र ग्रहण, पूरी तरह लाल हो जाएगा चांद, इन राशियों के लोग हो जाएं सावधान

21वीं सदी का सबसे लंबा और पूर्ण चंद्र ग्रहण, पूरी तरह लाल हो जाएगा चांद, इन 4 राशियों के लोग हो जाएं सावधान

वाराणसीJul 03, 2018 / 05:37 pm

ज्योति मिनी

वाराणसी. ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह नक्षत्र का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इस प्रकार चंद्र ग्रहण का भी प्रत्योक राशि पर प्रभाव पड़ेगा। जो कुछ राशियों के लिए अच्छा तो कुछ के लिए बुरा है। इसके बार में हम आपको बाद में बताएंगे। पहले बता दें कि, चंद्रग्रहण कब पड़ने वाला है।

इस बार चंद्रग्रहण 27 जुलाई को पड़ रहा है। जो 21वीं सदी का सबसे लंबा व पूर्ण चंद्रग्रहण होगा। खग्रास चंद्रग्रहण आषाढ़ मास की पूर्णिमा को होगा। ये चंद्र ग्रहण 1 घंटा 43 मिनट तक रहेगा। जो भारत, अमेरिका, दक्षिण, अफ्रीका, पश्चिम एशिया, आस्ट्रेलिया और यूरोप में दिखेगा। बता दे कि, इससे पहले 2018 में 31 जनवरी को पहला चंद्रग्रहण लगा था। इस बार के चंद्रग्रहण के बारे में बताया जा रहा है कि कि यह ‘ब्‍लडमून’ होगा।
इन राशियों पर होगा बुरा असर


ज्योतिष के अनुसार, चंद्र ग्रहण का प्रभाव चार राशियों मेष, सिंह, वृश्चिक और मीन पर पर शुभ माना जाएगा। वहीं कुंभ, तुला, कर्क और वृष राशि पर मध्यम प्रभाव पड़ेगा। साथ ही मकर, मिथुन, कन्या और धनु राशि पर बुरा प्रभाव पड़ने वाला है।
करें ये उपाय

इन राशियों के लोग कुछ उपाय कर बुरे प्रभाव को खत्म कर अनुकूल बना सकते हैं। करना क्या है कि, ग्रहण के समय भगवान शिव की अराधना करनी है, जिससे बुरे प्रभीव के खत्म किया जा सकता है। साथ ही दान, पुण्य करना चाहिए। ऐसा करने से करने विशेष लाभ मिलता है। आप सोने, चांदी और तांबे के नाग का काले तिल तांबे की प्लेट में रखकर दान करना शुभ औऱ फलदायी होगा।

Home / Varanasi / 21वीं सदी का सबसे लंबा और पूर्ण चंद्र ग्रहण, पूरी तरह लाल हो जाएगा चांद, इन राशियों के लोग हो जाएं सावधान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो