scriptरेलवे टीम की जांच में पकड़े गये 404 बेटिकट यात्री, डेढ़ लाख की वसूली हुई | 404 travaler arrested without ticket in varanasi railway zone | Patrika News
वाराणसी

रेलवे टीम की जांच में पकड़े गये 404 बेटिकट यात्री, डेढ़ लाख की वसूली हुई

विभाग ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए आगे भी चलता रहेगा अभियान

वाराणसीAug 25, 2019 / 06:50 pm

Ashish Shukla

railway

विभाग ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए आगे भी चलता रहेगा अभियान

वाराणसी. मंडल रेल प्रबंधन के निर्देश पर पूर्वोत्ततर रेलवे के वाराणसी मंडल की तरफ से सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें मंडल के कई क्षेत्रों में बिना टिकट यात्रा करने वाले 404 यात्रियों को पकड़ा गया।
वाराणसी इलाहाबाद व मऊ रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों में विभाग ने टीम गठित कर रेल यात्रियों की तलाश शुरू किया। रविवार की सुबह चलाये गये इस अभियान में रेडिंग टीम के 21 टिकट जाँच कर्मचारी तथा 09 रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल थे । इस अभियान में वाराणसी-इलाहबाद एवं वाराणसी-मऊ रेल खण्ड पर चलने वाली गाडी संख्या 12333 – 12334 विभूति एक्सप्रेस , 12562 स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस , 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस , 12582 नई दिल्ली -मंडुआडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस , 12792 दानापुर -सिकन्द्राबाद एक्सप्रेस , 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस , 75016 इलाहाबाद सिटी – मंडुआडीह डेमू को विभिन्न स्टेशनों पर रोक कर जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों द्वारा नाकाबंदी कर जाँच किया गया।
जिसमें बिना टिकट एवं अनियमित टिकट के साथ कुल 404 यात्री पकड़े गए जिनसे रेल राजस्व के रूप में एक लाख पचपन हजार रूपये वसूल किया गया । इनमें से 44 यात्रियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष ट्रायल हेतु प्रस्तुत किया गया जिनमे से 34 यात्रियों को जुर्माना भरवाकर छोड़ दिया गया। टिकट जांच दल की जानकारी के बाद बेटिकय यात्रियों में खौफ मच गया। रेलवे स्टेशनों पर टिकट के लिए लंबी-लंबी कतारें लग गईं।
वाराणसी मंडल रेलवे ने जनता से अपील किया है कि अपनी सुखद यात्रा के लिए कोई भी यात्री टिकल लेकर ही यात्रा करे। ताकि उसे किसी तरह की असुरक्षा न हो सके। साथ ही जनता से कहा गया है कि खानपान के सामान भी अधिकृत लाइसेंस होल्डरों से ही लें ताकि जहरखुरानी जैसी किसी समस्या का सामना न करना पड़े।

Home / Varanasi / रेलवे टीम की जांच में पकड़े गये 404 बेटिकट यात्री, डेढ़ लाख की वसूली हुई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो