scriptPM नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में यहां चलते रहेंगे 500 व 1000 के नोट | 500 and 1000 rupee notes ban in India news in Hindi | Patrika News
वाराणसी

PM नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में यहां चलते रहेंगे 500 व 1000 के नोट

जानिये और कौन-कौन से स्थान हैं जहां चलेंगे 500 व 1000 के नोट

वाराणसीNov 08, 2016 / 11:40 pm

रफतउद्दीन फरीद

500 and 1000 rupee note

500 and 1000 rupee note

वाराणसी. प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने ऐलान कर दिया है कि देश में मंगलवार की आधी रात से 500 व 1000 रुपये के नोट को बंद करने का ऐलान कर दिया है। यह नोट आधी रात के बाद से नहीं ली जाएंगी। पर जनता की आवश्यकताओं को देखते हुए जरूरत के कुछ बेहद जरूरी स्थानों पर ये नोट निर्धारित समय सीमा तक चलेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के हजारों साल पुराने ऐतिहासिक स्थल मणिकर्णिका घाट पर यह नोट चलते रहेंगे। यहां अपनों का अंतिम संस्कार करने आने वाले 11 नवंबर की रात 12 बजे तक इन नोटों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन नोटों को न लेने वालों या अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी। ऐसा जिला प्रशासन ने ऐलान कर दिया है। इसके अलावा कई अन्य स्थान भी हैं जहां इमरजेंसी व रोजमर्रा की जरूरतों के लिये 11 नवंबर की रात 12 बजे तक 500 रुपये व 1000 रुपये के नोट लिये जाएंगे।



जानिये और कहां कहां लिये जाएंगे 1000 व 500 के पुराने नोट

– पेट्रोल पंप पर पेट्रोल, डीजल व सीएनजी के लिये
– सरकारी अस्पताल में भुगतान के लिये
– रेलवे, प्लेन ओर बस के टिकट व रिजर्वेशन के लिये
– केन्द्रीय भण्डार, कोआपरेटिव, सफल, दूध वितरण केन्द्र, व मिल्क पार्लर पर
– रिटेल आउटलेट पर पेट्रोल के लिये
– शवदाहगृह, श्मशान गृह व श्मशान घाट पर
– विदेश से आने वालों के लिये 5000 रुपये की सीमा तक 500 व 1000 रुपये के नोट बदल कर नए नोट दिये जाएंगे।




दो दिनों तक बंद रहेंगे एटीएम, बैंकिंग लेनदेन

प्रधानमन्त्री ने 500 व 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के साथ ही प्रधानमन्त्री ने यह भी ऐलान किया है कि नौ व 10 नवंबर को एटीएम बंद रहेंगे। यह बंदी स्थान के अनुसार हो सकती है। इस दौरान बैंकों से रुपये नहीं निकाले जा सकेंगे। पर इसके दूसरी ओर इ बैकिंग, नेट बैंकिंग, डेविट कार्ड व क्रेडिट कार्ड व इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट से पेमेंट इन दोनों दिनों में किये जा सकेंगे।




यहां बदले जा सकेंगे पुराने नोट

प्रधानमन्त्री ने नोटों को बंद करने के साथ ही इसकी भी व्यवस्था की है कि पुराने नोटों को बदला जा सके। पर इसके लिये आधार कार्ड, वोटर आईकार्ड व पैन कार्ड आदि वैध आईकार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। ये कार्ड दिखाकर सभी डाकघरों और बैंकों के काउंटर पर पुराने के बदले नए नोट बदले जा सकते हैं। पर यह शुरुआत में दो हजार रुपये की सीमा में होगा और इसके बाद चार हजार फिर और आगे बढ़ाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो