scriptपूर्वाचल के इस रेलवे स्टेशन का बढ़ा महत्व, रुकेंगी प्रमुख गाड़ियां | ADDITIONAL STOPPAGE of TRAINS AT SARNATH STATION | Patrika News
वाराणसी

पूर्वाचल के इस रेलवे स्टेशन का बढ़ा महत्व, रुकेंगी प्रमुख गाड़ियां

पूर्वांचल के इस इस्टेशन का महत्व बढाने को रेल प्रशासन ने जारी किया आदेश

वाराणसीAug 23, 2019 / 04:58 pm

Ajay Chaturvedi

Indian Railway

Indian Railway

वाराणसी. पूर्वांचल के इस ऐतिहासक स्थल को लेकर प्रशासन ने भी स्वीकर कर लिया है। एक आदेश जारी कर इस ऐतिहासिक स्थल पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की इजाजत दे दी है।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए अब पूर्वांचल के सारऩाथ स्टेशन पर प्रमुख रेल गाड़ियों के ठहराव की अनुमित दी गई है। हालांकि यह अभी 6 महीने के लिए ही प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है। परिणाम बेहतर होने पर इसे नियमित करने पर विचार होगा।
इन रेल गाड़ियों का होगा ठहराव

रेलगाड़ी संख्या 14005/14006 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्‍छवी एक्सप्रेस, 11061/11062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को सारनाथ स्टेशन पर दिनांक 29 अगस्त से छ: महीने की प्रयोगात्मक अवधि के लिए निम्नानुसार अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है।
इसके अलावा 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्‍छवी एक्सप्रेस रेलगाड़ी दोपहर 01.57 बजे जबकि इसकी वापसी सेवा 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस सुबह 06.39 बजे दो-दो मिनट के लिए सारनाथ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
साथ ही 11061 लोकामन्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा एक्सप्रेस रेलगाड़ी दोपहर 02.12 बजे जबकि इसकी वापसी सेवा 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस रात्रि 10.41 बजे दो-दो मिनट के लिए सारनाथ स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसके अलावा 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रेलगाड़ी सांय 04.56 बजे सारनाथ स्टेशन पर दो मिनट के लिए ठहरेगी।

Home / Varanasi / पूर्वाचल के इस रेलवे स्टेशन का बढ़ा महत्व, रुकेंगी प्रमुख गाड़ियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो