scriptनरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसे होगा अजय राय का नामांकन, चौंकाएंगे राहुल-प्रियंका | Ajay Rai file nomination against Narendra Modi on 29th April | Patrika News
वाराणसी

नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसे होगा अजय राय का नामांकन, चौंकाएंगे राहुल-प्रियंका

प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के देर रात तक बनारस पहुंचने की उम्मीद। आजाद पार्क से निकलेगा नामाकन जुलूस।

वाराणसीApr 28, 2019 / 03:06 pm

Ajay Chaturvedi

अजय राय और नरेंद्र मोदी

अजय राय और नरेंद्र मोदी

वाराणसी. भारतीय जनता पार्टी के वाराणसी लोकसभा सीट के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय सोमवार 29 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। अजय राय का नामांकन जुलूस सुबह आठ बजे आदमपुर के आजाद पार्क से निकलेगा। नामांकन जुलूस के जरिए कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेगी। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य संगठन सहित सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों, पार्षदों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
इस बीच जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने पत्रिका को बताया कि अजय राय के नामांकन जुलूस के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर का आगमन हो रहा है। राजबब्बर रविवार को देर रात तक बनारस पहुंच जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष के अलावा राज्य व राष्ट्र स्तरीय अन्य नेताओं के भी आगमन की संभावना है।
उन्होंने बताया कि नामांकन जुलूस पीली कोठी स्थित आजाद पार्क से सुबह आठ बजे शुरू होगा। नामांकन जुलूस विश्वेश्वरगंज, मैदागिन, कबीरचौरा ,पिपलानी कटरा, रामकटोरा , लहुराबीर, संस्कृत विश्वविद्यालय, अंधरापुल, नदेसर, मिंट हाउस और अम्बेडकर चौक आदि स्थानों से हो कर गुजरेगा। हर प्वाइंट परस्वागत बूथ होंगे।
नामांकन जुलूस को भव्य बनाने के लिए महिला कांग्रेस की जिला एवं महानगर इकाईयों ने भी तैयारी पूरी कर ली है। हर महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने साथ अपने-अपने इलाके की महिलाओं के साथ जुलूस में शामिल होंगी।
ये भी पढ़ें- PM मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी का नया प्लान, एक सप्ताह के लिए आ रही हैं बनारस

नामांकन जुलूस के कार्यक्रम

1 – नामांकन जुलूस का प्रारंभ आजाद पार्क ,पीली कोठी ( आदमपुर थाने के सामने ) से प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होकर विश्वेश्वरगंज चौराहा पहुंचेगा। यहां पर विजय शंकर मेहता, राजेंद्र मिश्रा ,चुनमुन गुरु ,सुनील मोहन पाठक ,गुड्डू त्रिपाठी कांग्रेसियों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय का स्वागत करेंगे और जुलूस में शामिल होंगे ।
2 -मैदागिन पहुंचने पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय मैदागिन चौराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और वहीं पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणेश शंकर पाण्डेय, कन्हैया तिवारी, विजय सिंह “बागी”, अनिल श्रीवास्तव “अन्नू” अपने प्रत्याशी अजय राय का स्वागत करेंगे और जुलूस में सम्मिलित होंगे। जुलूस के कबीरचौरा तिराहे पर पहुंचने पर डॉ. अनुराग टंडन कांग्रेस जनों के साथ स्वागत करेंगे एवं जुलूस में शामिल होंगे। जुलूस के मैदागिन से आगे बढ़ने के पश्चात लोहटिया के पास स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लाल बहादुर शास्त्रीजी की प्रतिमा पर श्री राय माल्यार्पण करेंगे।
3 लहुराबीर चौराहा स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर राय माल्यार्पण करेंगे। इसी बीच लहुराबीर में लहुराबीर व्यावसायिक संघ, सभासद संजय सिंह डॉक्टर, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष गजानंद चौबे , जय प्रकाश पाण्डेय तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र नेता एमपी त्रिपाठी “बाबा”, जनसेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष , वरुणापार के शिवांशु सिंह , प्रभांशु सिंह, रजनीकांत सिंह ,यश सिंह राजपूत तथा वरुणापार के अन्य लोग श्री राय का स्वागत करेंगे और जुलूस में सम्मिलित होंगे ।
4- नदेसर तिराहे पर अशोक मिश्रा, आनंद मिश्रा श्री राय का स्वागत करेंगे तत्पश्चात जुलूस में सम्मिलित होंगे ।

5 – मिंट हाउस पर मदरसा खान अंजान ,अर्दली बाजार इंतजामिया कमेटी के सचिव शहाबुद्दीन लोधी ,शमशुल आरफीन, राजेंद्र गुप्ता आदि कांग्रेसजन अपने लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय का स्वागत कर जुलूस में सम्मिलित होंगे । वहां से जुलुस कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क पर पहुंचेगा जहां श्री राय भारतरत्न था संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकरजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे तत्पश्चात जुलूस वही पर समाप्त हो जाएगा ।
महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा ऋतु पांडेय कहा कि,समस्त महिला पदाधिकारी 29 अप्रैल को अपनी उपस्थिति से पूरे भारत को एक मजबूत संदेश देंगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

Home / Varanasi / नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसे होगा अजय राय का नामांकन, चौंकाएंगे राहुल-प्रियंका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो