scriptHoli 2019: होली पर इतने दिन रहेगा बैंक बंद, जल्द निपटा ले अपने पूरे काम | Bank holiday for two days 20 and 21 march in holi 2019 | Patrika News
वाराणसी

Holi 2019: होली पर इतने दिन रहेगा बैंक बंद, जल्द निपटा ले अपने पूरे काम

बैंको में इतने दिन की हो रही होली की छुट्टी

वाराणसीMar 08, 2019 / 03:10 pm

sarveshwari Mishra

Holidays

Holidays

वाराणसी. मार्च महीना आते ही लोग होली की तैयारियां शुरू कर देते हैं। नये कपड़े, घर के सामान, पकवान के लिए सामान आदि। लेकिन आपको ये भी याद होना जरूरी है कि होली हिंदूओं का बड़ा त्योहार है। इसमें सरकारी छुट्टी भी होती है। इस बार होलिका 20 मार्च को और होली 21 मार्च को है। तो बैंक में भी होली की छुट्टी रहेगी। होली पर बैंक दो दिनों के लिए बंद रहेगा। इसलिए अभी आपके पास काफी समय है जो भी खरीददारी करनी है वह जल्दी कर लें। नहीं तो 20 आते -आते एटीएम में भी पैसों की किल्लत आ सकती है और बैंक में भी लम्बी लाइनों से आपको गुजरना पड़ सकता है।

मार्च को रहेगी होली की छुट्टी
मार्च में बैंकों दो दिन होली के उपलक्ष में बंद रहेगा। जिसमें 20 मार्च होलिका दहन और 21 मार्च को होली है। इन दोनों दिन बैंक में भी छुट्टी रहेगी। इसलिए अपने जरूरत के पैसे पहले निकाल लें जिससे ऐसे समय में आपको परेशानी न हो।

Home / Varanasi / Holi 2019: होली पर इतने दिन रहेगा बैंक बंद, जल्द निपटा ले अपने पूरे काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो