scriptबीएचयू ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन | BHU Banaras Hindu University Recruitment 2019 439 post apply online | Patrika News

बीएचयू ने निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

locationवाराणसीPublished: May 29, 2019 09:57:18 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

जानिए क्या है आवेदन जमा करने का अंतिम तारीख

Banaras Hindu University

Banaras Hindu University

वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 29 जून 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं। बीएचयू सहायक प्रोफेसर भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया बीएचयू की आधिकारिक बेवसाइट www. BHU .ac.in जारी किया गया है। इस फील्ड में अनुभव रखने वाले और योग्यता वाले उम्मीदवार इन पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे स्क्रॉल करके बीएचयू सहायक प्रोफेसर भर्ती 2019 के बारे में संक्षिप्त विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
आवेदन जमा करने का अंतिम तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 25 मई 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 29 जून 2019


पदों का विवरण
पद का नाम- असिस्‍टेंट प्रोफेसर या सहायक प्रोफेसर
पद संख्या- 439 पद
शैक्षिक योग्यता- पदों के अनुसार

असिस्टेंट प्रोफेसर (ब्रॉड स्पेशिएलिटीज)- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर योग्यता एमडी/ एमएस/ डीएनबी और इन विनियमों के अनुसार।


असिस्टेंट प्रोफेसर (सुपर-स्पेशियलिटी)- डीएम/ एमकेएच में एक सुपर स्पेशियलिटी स्नातकोत्तर योग्यता या डीएनबी डीएम/ एमसीएच के बराबर अनुसूची के खंड 4A के संदर्भ में संबंधित विषय में और इन विनियमों के अनुसार। (उम्मीदवार अधिक विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना के दिए गए लिंक की जांच कर सकते हैं।)
सीनियर रेजिडेंट- संबंधित विषय में एमसीएच/ डीएम के लिए पंजीकृत।

वेतन- शैक्षणिक वेतन मैट्रिक्स स्तर 10 में 67,700 रुपये (67,700 रुपये से 208700 रुपये) और शैक्षणिक वेतन मैट्रिक्स स्तर 11 में 57,700 रुपये (57,700 रुपये से 1,82,400 रुपये)
आवेदन शुल्क- यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित हैं. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के लिए कोई शुल्क नहीं है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने का लिंक 29 जून 2019 तक सक्रिय रहेगा। उम्मीदवारों को 29 मई 2019 या उससे पहले रजिस्ट्रार, भर्ती और मूल्यांकन सेल, होलकर हाउस, बीएचयू, वाराणसी -221005 (Office of the Registrar, Recruitment & Assessment Cell, Holkar House, BHU, Varanasi -221005) के कार्यालय में अंतिम रूप से प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करवाना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो