scriptओमप्रकाश राजभर की धमकी के बाद बैकफुट पर बीजेपी, पिछड़ों को साधने के लिए उठाया बड़ा कदम | BJP organised state obc seminar on 23 October in Kashi Vidyapith | Patrika News
वाराणसी

ओमप्रकाश राजभर की धमकी के बाद बैकफुट पर बीजेपी, पिछड़ों को साधने के लिए उठाया बड़ा कदम

काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययनपीठ सभागार में 23 अक्टूबर को जुटेंगे प्रदेश भर के पिछड़े नेता, लोकसभा चुनाव जीतने का दिया जायेगा टिप्स

वाराणसीOct 22, 2018 / 04:14 pm

Devesh Singh

CM Yogi adityanath and Om Prakash Rajbhar

CM Yogi adityanath and Om Prakash Rajbhar

वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ के सत्ता संभालने के बाद से बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग कमजोर हो रही है। बीजेपी के लिए सबसे बड़ी परेशानी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने 27 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली रैली के बाद गठबंधन में शामिल रहने पर निर्णय करने के बात से बीजेपी बैकफुट पर आ गयी है। बीजेपी ने पिछड़ों को साधने के लिए प्रदेश स्तर का सम्मेलन आयोजित किया है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययनपीठ में 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है।
यह भी पढ़े:-रिक्शा ट्राली की कमाई से चलाते हैं स्वच्छता अभियान, महापुरुषों की प्रतिमा को स्नान कराने वाले मंगल अब जायेंगे पीएम मोदी से मिलने
सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डा.महेन्द्र नाथ पांडेय, सांसद व मंत्री दारा सिं चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल आदि नेता इस सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। इसके अतिरिक्त भी बीजेपी से जुड़े पिछड़ा वर्ग के अन्य नेता भी सम्मेलन में भाग ले सकते हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेन्द्र मोदी को फिर से विजयी पाने के लिए इस सम्मेलन की महत्वपूर्ण भूमिका है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव मायावती के संभावित गठबंधन से परेशान बीजेपी ने अब सारा फोकस दलित व पिछड़े वर्ग के वोटरों पर किया है।
यह भी पढ़े:-राजा भैया या शिवपाल यादव की पार्टी में गया सपा का क्षत्रिय बाहुबली तो बदल जायेगा सारा समीकरण
बीजेपी की कमजोर हो रही सोशल इंजीनियरिंग में जान फूंकने की तैयारी
सीएम योगी आदित्यनाथ पर जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगने के बाद से बीजेपी की सोशल इंजीनियरिंग कमजोर हो रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह भी इस बात को जानते हैं। अधिकारियों की तैनाती में जिस तरह से पिछड़े व दलित वर्ग के लोगों को नजरअंदाज किया जा रहा है उससे बीजेपी की सहयोगी दल अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने भी नाराजगी जतायी थी और सभी जातियों को बराबर प्रतिनिधित्व देने की मांग की थी। इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधर रही है और ओमप्रकाश राजभर ने तो प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है।
यह भी पढ़े:-शिवपाल यादव से गठबंधन पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का बड़ा खुलासा
सवर्ण पहले ही नाराज है अब दलित व पिछड़ों का ही सहारा है
एससी/एसटी एक्ट को लेकर अध्यादेश लाने के बाद सवर्ण वोटर पहले से ही बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में पार्टी के पास पिछड़े व दलित वर्ग के वोटरों का ही भरोसा है। बसपा व सपा से अलग होकर पिछड़े वर्ग के मतदाताओं ने बीजेपी का साथ दिया था जिसके चलते केन्द्र व यूपी में बहुमत वाली सरकार बनी है लेकिन अब स्थितियां बदल रही है। अब देखना है कि बीजेपी इस सम्मेलन से कितना समीकरण साध पाती है।
यह भी पढ़े:-राजा भैया की नई पार्टी में शामिल होंगे यह नेता, सूची तैयार, मचेगा हड़कंप

Home / Varanasi / ओमप्रकाश राजभर की धमकी के बाद बैकफुट पर बीजेपी, पिछड़ों को साधने के लिए उठाया बड़ा कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो