scriptमरीज को स्वस्थ करना है तो सफाई जरूरी, इसी सोच के साथ BHU अस्पताल में चला स्वच्छता अभियान | Cleanliness drive in Sir sundar Lal Hospital BHU on Muharram holiday | Patrika News
वाराणसी

मरीज को स्वस्थ करना है तो सफाई जरूरी, इसी सोच के साथ BHU अस्पताल में चला स्वच्छता अभियान

सरसुदर लाल चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक के नेतृत्व में डॉक्टरों के साथ विश्वविद्यालय परिवार ने की सफाई।

वाराणसीSep 21, 2018 / 08:50 pm

Ajay Chaturvedi

बीएचयू अस्पताल में स्वच्छता अभियान

बीएचयू अस्पताल में स्वच्छता अभियान

वाराणसी. किसी भी चिकित्सालय या औषधालय में स्वच्छता अनिवार्य है। कारण गंदगी ही बीमारी की जननी है। अगर अस्पताल भी गंदा रहा तो रोगी कैसे ठीक होंगे। उल्टे वो तो विभिन्न संक्रमण की गिरफ्त में आ जाएंगे। ऐसे में मरीजों की सेवा, उनका बेहतर इलाज, अच्छी और सस्ती दवाओं की उपलब्धता के साथ साफ-सफाई भी जरूरी है। इसी सोच के साथ शुक्रवार को मोहर्रम के अवकाश के दिन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सरसुदर लाल चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। खुद चिकित्सा अधीक्षक प्रो विजय नाथ मिश्र ने हाथ में झाड़ू थामा और परिसर में जहां कहीं गंदगी दिखी उसे साफ करने लगे। उन्हें झाड़ू लगाता देख अन्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टरों के साथ विश्वविद्यालय परिवार के लोग भी जुट गए और खूब चला श्रमदान।

Home / Varanasi / मरीज को स्वस्थ करना है तो सफाई जरूरी, इसी सोच के साथ BHU अस्पताल में चला स्वच्छता अभियान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो