scriptपीएम के दौरे से पहले सीएम योगी लेंगे तैयारियों का जायजा | Cm yogi adityanath in varnasi before pm modi visit news in hindi | Patrika News
वाराणसी

पीएम के दौरे से पहले सीएम योगी लेंगे तैयारियों का जायजा

सीएम योगी पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे ।

वाराणसीSep 17, 2017 / 07:24 am

Akhilesh Tripathi

cm yogi

सीएम योगी

वाराणसी. यूपी चुनाव में मिली भारी जीत के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी के लिए स्वागत के लिये तैयारियां जोरों पर है। 22 और 23 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी के नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी आ रहे हैं। सीएम योगी पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे । इसके अलावा सीएम योगी उन परियोजनाओं की पड़ताल भी करेंगे, जिनका लोकार्पण और शिलान्यास पीएम के हाथों होना है। सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद होंगे।

रविवार को ही पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, इस वजह से सीएम राज्य और केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा के बाद स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम के जन्मदिन समारोह में शामिल होने रोहनिया भी सकते हैं, जहां मुख्यमंत्री के हाथों 67 किलो का लड्डू बंटबाने की तैयारी है
सीएम के दौरे का पूरा कार्यक्रम:

सुबह- 10.10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां से सड़क मार्ग से 10.35 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे

सुबह- 11.00 बजे मंडलायुक्त सभागार में पीएम के आगमन की तैयारियों एवं विकास कार्यों की समीक्षा करेंगें।
दोपहर- 01.05 बजे वापस सर्किट हाउस आएंगे।

दोपहर- 2.00 बजे से 03.00 बजे तक सांस्कृतिक संकुल में स्वच्छता मित्रों के सम्मान में समारोह में शामिल होंगे

03.00 बजे- संकुल से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिये निकलेंगे और गोरखपुर रवाना हो जाएंगे
वहीं सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गये हैं। 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी सीएम की सुरक्षा में तैनात होंगे । बाबतपुर हवाई अड्डे से लेकर सीएम के कार्यक्रम स्थल से सुरक्षा सख्त है। सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में 15 एडिशनल एसपी, 30 डिप्टी एसपी, दस एसआई वाहन के साथ, 203 एसआई, 190 हेड कॉन्स्टेबल, 942 कॉन्स्टेबल, 30 महिला एसआई सहित 250 होमगार्ड जवानों को भी लगाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो