scriptयूपी में मौसम का बिगड़ा मिजाज, इन जिलों में बढ़ सकती है ठंड | Cold weather will today in uttar pradesh on 30 janauary | Patrika News
वाराणसी

यूपी में मौसम का बिगड़ा मिजाज, इन जिलों में बढ़ सकती है ठंड

पश्चिमी यूपी के जिलों में गलन का असर रहेगा

वाराणसीJan 30, 2019 / 09:36 am

sarveshwari Mishra

weather in rajasthan currently

Cold weather

वाराणसी. रिमझिम बारिश के बाद ठंड से कुछ राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज गलन कम होगा यानि तापमान में आज ज्यादा गिरावट नहीं आएगी।


लखनऊ समेत आसपास के जिलों जैसे आगरा, कानपुर, अलीगढ़, उन्नाव, शाहजहांपुर, मेरठ, प्रयागराज, पीलीभीत, बाराबंकी, बरेली और कई अन्य जिलों में तापमान 8 डिग्री के आसपास रहेगा। जिससे लोगों को राहत मिलेगी। हालांकि, पश्चिमी यूपी के जिलों में गलन का असर रहेगा। आज प्रदेश का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं के चलते इसका असर यूपी में पड़ सकता है। कई जगह पर कोहरे की वजह से यातायात व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। कोहरे को लेकर ट्रेन और बस के समय में भी परिवर्तन हुआ है। तो वहीं कई ट्रेन समय से लेट चल रही है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिले का नाम न्यूनतम अधिकतम
मुजफ्फरनगर – 06.0 20.0
लखनऊ – 06.0 21.0
आगरा – 06.0 21.0
अलीगढ़ – 06.0 20.0
प्रयागराज – 09.0 22.0
बांदा – 10.0 22.0
बरेली – 08.0 20.0
गोरखपुर- 11.0 21.0
झांसी – 07.0 21.0
कानपुर – 06.0 21.0
मुरादाबाद- 08.0 21.0
शाहजहांपुर -09.0 21.0
सुलतानपुर -07.0 20.0
वाराणसी – 09.0 21.0
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो