scriptसीएम योगी के आने से ठीक पहले बनारस के कमिश्नर और आईजी ने की धर्मगुरुओं के साथ बैठक, कहा बिना व्यवस्था जांचें नहीं देंगे धार्मिक स्थल खोलने की इजाज़त | Commissioner and IG take meeting with religious leaders in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

सीएम योगी के आने से ठीक पहले बनारस के कमिश्नर और आईजी ने की धर्मगुरुओं के साथ बैठक, कहा बिना व्यवस्था जांचें नहीं देंगे धार्मिक स्थल खोलने की इजाज़त

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ आज होंगे बनारस के दौरे पर।

वाराणसीJun 08, 2020 / 02:26 pm

रफतउद्दीन फरीद

Demand make CM Yogi Adityanath member of Ram mandirTrust

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर संतो ने की बड़ी मांग , दूसरे धर्मों के नाम पर जताई नाराजगी

वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के वाराणसी दौरे से ठीक पहले ही बनारस के कमिश्नर दीपक अग्रवाल और आईजी विजय सिंह मीणा ने धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक कर उनसे धार्मिक स्थल खोलने को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान कमिश्नर ने दो टूक कहा कि बिना व्यवस्था जांचें धार्मिक स्थल खोले जाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। इसलिये धार्मिक स्थल के व्यवस्थापक प्रशासन की ओर से तैयार की गई चेकलिस्ट को भरकर जल्द उपलब्ध करा दें ताकि प्रशासन और पुलिस वहां किये गए इन्तज़ाम को जांच ले। इसके बाद ही अनुमति दी जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि धर्मिक स्थल खोलने की अनुमति कुछ पाबंदियों के साथ दी जा रही हैं, जिनका पालन हर हाल में सबको करना होगा। एकबार फिर दोहराया कि एकबार में पांच से ज़्यादा लोग धर्म स्थल के अंदर नहीं रहेंगे। जो लोग बाहर इंतज़ार करेंगे उनके लिये भी प्रतीक्षा लाइन में 6-6 फीट की दूरी पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा। मास्क सभी के लिए अनिवार्य होगा। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोरोन के लक्षणों वाला या संक्रमित व्यक्ति किसी कीमत पर प्रवेश नहीं करेगा। हर व्यक्ति का हैंड सेनीटाइज किये जाते रहें।

घंटा-घड़ियाल छूना प्रतिबंधित रहेगा प्रसाद स्वरूप जल छिड़काव भी न किया जाए। धार्मिक स्थल समय समय पर को सैनिटाइज किया जाता रहे। उन्होंने कहा कि ये सारी व्यवस्थाएं धार्मिक स्थल के प्रबन्धन को सुनिश्चित करनी होंगी।

 

उन्होंने कहा कि धर्म स्थल खोलने की कोई बाध्यता नहीं है। अगर कोई चाहे तो स्वत: कुछ दिनों के लिए धार्मिक स्थल बंद रख सकता है।

Home / Varanasi / सीएम योगी के आने से ठीक पहले बनारस के कमिश्नर और आईजी ने की धर्मगुरुओं के साथ बैठक, कहा बिना व्यवस्था जांचें नहीं देंगे धार्मिक स्थल खोलने की इजाज़त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो