scriptआक्रामक तेवर में आई कांग्रेस, बड़े आंदोलन का ऐलान | Congress Jail Bharo movement will start from August Kranti Divas news in hindi | Patrika News
वाराणसी

आक्रामक तेवर में आई कांग्रेस, बड़े आंदोलन का ऐलान

जनांदोलन समिति की पहली बैठक में भाजपा पर करारा हमला।

वाराणसीJul 30, 2017 / 08:25 pm

Ajay Chaturvedi

CONGRESS MEETING

CONGRESS MEETING

वाराणसी. कांग्रेस जनांदलोन समिति ने तय की आंदोलन की रणनीति। आंदोलन का आगाज होगा अगस्त क्रांति दिवस 9 अगस्त से। उस दिन से पार्टी शुरू करेगी जेल भरो आंदोलन। इसका फैसला रविवार को सर्वसम्मति से जनांदोलन समिति की पहली बैठक में लिया गया। जेल भरो आंदोलन का संयोजक पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चौबे को बनाया गया है। इसके अलावा छह अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। उन सभी कार्यक्रमों पर भी पार्टी नेताओं ने आम सहमति जताई।


जनांदोलन समिति के प्रदेश सह प्रभारी व जिला प्रभारी अनिल श्रीवास्तव अन्नू ने पत्रिका को बताया कि बनारसी साड़ी, खादी जैसे वस्तुओं पर जीएसटी, बेलगाम महंगाई, प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था व स्थानीय मुद्दों मसलन आईपीडीएस के कार्यों से आए दिन हो रही बेजुबानों की मौत, शहर की बदहाली जैसे मुद्दों पर नौ अगस्त से जेल भरो आंदोलन शुरू किया जाएगा।

देखें वीडियो-

बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि देश में अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है, भाजपा ईमानदार बनाम भ्रष्टाचार की बात करती तो है पर उसमें भी वह अपने व पराए का भेद करती है। उनका भ्रष्टाचारी ईमानदार व विपक्ष का ईमानदार भ्रष्टाचारी।


डॉ मिश्रा ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि वह देश की बात छोड़े पहले वह बनारस में ही बता दे कि उसके नेता कितने ईमानदार व कांग्रेस कितनी बेईमान है? यदि हिम्मत है तो कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों व भाजपा के जनप्रतिनिधियों के निर्वाचन के पूर्व उनकी सम्पत्ति क्या थी और अब क्या है? उसकी जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से करा ले। दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जायेगा।

पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि कांग्रेस का जन्म ही जनांदोलन की कोख से हुआ है। यह समय आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुटता के साथ इस ढपोरशंख सरकार को बेनकाब करने का है। अजय राय ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग लोकतंत्र समाप्त कर राजतंत्र की चाहत में विपक्षी दलों में तोड़ फोड़ कर व करवा रहे हैं। बनारस ने एक दिशा दी है उनके नापाक मंसूबे को जिला पंचायत में असफल करके।

ये भी पढ़ें- नर्मदा सरदारपरियोजना से विस्थापित लोगोंके समर्थन में PM कीकाशी में जल सत्याग्रह

एक प्रस्ताव में आईपीडीएस योजना में लापरवाही से हो रही पशुओं की मृत्यु व जानलेवा गड्ढों पर चिंता व आक्रोश व्यक्त किया गया।

बैठक के अंत में 15 शिक्षामित्रों व कांग्रेस कार्यकर्ता पृथ्वीनाथ टण्डन, संजय श्रीवास्तव “बागी” व कांग्रेस नेता शिवपाल श्रीवास्तव की माता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा ने की व संयोजन व संचालन जिला कांग्रेस जन आंदोलन समिति के प्रभारी अनिल श्रीवास्तव “अन्नु” व धन्यवाद ज्ञापन महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम केशरी ने किया।


बैठक में सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव, नीलम खान, राघवेन्द्र चौबे, हरीश मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, मीरा तिवारी, पूनम कुंडू, प्रभात वर्मा, राजेश मिश्रा “गुड्डू”, प्रमोद वर्मा, विकास सिंह, अतुल मालवीय, देवेन्द्र सिंह, अजीत त्रिपाठी, अरुण सोनी, परमहंस सिंह, संजय जोशी, विजय शास्त्री, रवि जायसवाल, क्षेमेन्द्र त्रिपाठी, सतीश जायसवाल, फसाहत हुसैन “बाबू” सतीश कसेरा, श्रीष मिश्रा “छोटा”, महेश सिंह, धीरज शुक्ला, पार्षद जिया लाल सोनकर, आनन्द कुशवाहा, अनीसुर्रहमान अंसारी, राकेश सिंह, ओम शुक्ला, छांगुर लाल, रोहित चौरसिया, चंचल शर्मा, आशुतोष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।



इन बिंदुओं पर लिए गए निर्णय



1- क्रांति दिवस 9 अगस्त उत्तर प्रदेश कांग्रेस जन आंदोलन समिति के आह्वान पर जेल भरो आंदोलन

2 – स्व० राजीव गांधी के जन्मदिवस दिनांक 20 अगस्त से महानगर के सभी 90 वार्डों में जागो जगाओ अभियान के तहत पदयात्रा

3 -30 अगस्त से 30 सितम्बर तक ” चलो गांव की ओर ” के तहत गांव की पदयात्रा व चौपाल लगाकर जन समस्याओं का संकलन

4 – 15 अक्टूबर को शहर व गांव से एकत्र जनसमस्याओं के साथ जिला मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन

5 – कांग्रेस स्थापना दिवस 28 दिसम्बर पर ” लखनऊ चलो मोदी गद्दी छोड़ो ” का एलान

6 – स्थानीय समस्याओं व सुझावों के साथ मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से वार्ता




loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो