scriptसुपरमैन, स्पाइडरमैन के बाद यूपी में मिला कॉपरमैन  | Copperman arrested in up | Patrika News
वाराणसी

सुपरमैन, स्पाइडरमैन के बाद यूपी में मिला कॉपरमैन 

जानिए क्या है पूरा मामला 

वाराणसीApr 05, 2016 / 01:55 pm

अखिलेश त्रिपाठी

theft

theft

सोनभद्र. अब तक आपने सुपरमैन, स्पाइरमैन के करतब को देखा है, लेकिन यूपी के सोनभद्र से पकड़े गए एक व्यक्ति की करतब आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। यहां के ओबरा बिजलीघर से सीआईएसएफ ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अनोखे तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। केवल कॉपर चुराने वाला यह चोर अपने पूरे शरीर पर तांबा लपेटकर बिजलीघर से कबाड़ मंडी में ले जाया करता था।

सोमवार को ओबरा तापीय परियोजना से तांबा चुराकर ले जाने की उसकी कोशिश नाकाम रही और चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे धर दबोचा। मिल रही जानकारी के अनुसार परियोजना के पेमेंट डिवीजन गेट से बाहर निकल रहे श्रमिक अवधेश कुमार की तलाशी ली, तो उसके शरीर से तांबा का तार लिपटा मिला। 

अवधेश के पूरे शरीर और पैर में तांबा लिपटा था। उसके शरीर से पांच किलो से ज्यादा तांबा का तार निकाला गया। हालांकि इस दौरान अवधेश बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए तापीय परियोजना अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो