scriptमंगलवार को भूलकर भी न करें ये काम, आपकी छोटी सी भूल से कम हो सकती है आपकी उम्र | Do not do these work of tuesday otherwise Your age will decrease | Patrika News
वाराणसी

मंगलवार को भूलकर भी न करें ये काम, आपकी छोटी सी भूल से कम हो सकती है आपकी उम्र

मंगलवार को व्रत करने से कुंडली का मंगल ग्रह शुभ फल देने वाला होता है, लेकिन कुछ काम ऐसे हैं जिसे करने से आपके साथ अपसगुन हो सकता है

वाराणसीJul 02, 2018 / 02:52 pm

sarveshwari Mishra

Tuesday Totka

मंगलवार का टोटका

वाराणसी. मंगलवार हनुमान जी का बहुत ही प्रिय दिन माना गया है। इस दिन हनुमान जी की आराधना करने से इसका लाभकारी फल प्राप्त होता है। मंगलवार को व्रत करने से कुंडली का मंगल ग्रह शुभ फल देने वाला होता है। इस व्रत से हनुमान जी की अशीम कृपा मिलती है। यह व्रत सम्मान, बल, साहस और पुरुषार्थ को बढ़ाता है। संतान प्राप्ति के लिए भी है यह व्रत बहुत लाभकारी है। इस व्रत के फलस्वरूप पापों से मुक्ति मिलती है। जो यह व्रत करते हैं उन पर भूत-प्रेत, काली शक्तियों का दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता है। लेकिन बहुत कुछ ऐसा भी है जिसे करना स्वयं अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। मंगल ग्रह आयु का भी प्रतिनिधि है, इसलिए इस दिन की गई छोटी सी भूल से आपकी उम्र कम हो सकती है।
यह भी पढ़ें

इन सात राशियों को परेशान कर सकता है आज का दिन, हो सकता है आर्थिक हानि, जानिए पूरा राशिफल



1. मंगलवार के दिन जो लोग मिठाई का दान करते हैं उन्हें उस दिन स्वयं मीठा नहीं खाना चाहिए। जिस दिन जिस चीज का दान किया जाता है, उसे उसी दिन ग्रहण नहीं करना चाहिए।
2. मंगलवार के दिन जो कोई भी व्रत रखते हैं उन्हें नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।

3. मंगलवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही इस दिन दुकान या किसी भी प्रतिष्ठान पर हवन नहीं करना चाहिए।
4. मंगलवार के दिन नेल कटर का प्रयोग नहीं करना चाहिए और न ही बाल कटवाना चाहिए।

5. मंगलवार के दिन किसी भी धारदार सामान, जैसे छुरी, कांटा, कैंची आदि कदापि नहीं खरीदना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो