scriptअर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए किया गया बैंकों का विलय-डा.महेन्द्र नाथ पांडेय | Dr Mahendra Nath Pandey said Merger of banks important for Economy | Patrika News
वाराणसी

अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए किया गया बैंकों का विलय-डा.महेन्द्र नाथ पांडेय

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को जवाब देने में सक्षम, वित्त मंत्री ने जीडीपी में सुधार के लिए किये कई उपाय

वाराणसीAug 31, 2019 / 03:58 pm

Devesh Singh

Dr Mahendra Nath Pandey

Dr Mahendra Nath Pandey

वाराणसी. कौशल विकास एव उद्यमशीलता मंत्री डा.महेन्द्र नाथ पांडेय शनिवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस पहुंचे। बाबतपुर हवाई अड्डे पर केन्द्रीय मंत्री ने मीडिया से बात की। गिरती जीडीपी व बैंकों के विलय पर बैंकरों की नाराजगी पर कहा कि यह तो पहले से प्रस्तावित था कि बैंकों का विलय होना है। अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए ही बैंकों का विलय किया गया है।
यह भी पढ़े:-ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव सुसाइड केस में दो इंजीनियर गिरफ्तार, मामले की जांच के लिए SIT का गठन
केन्द्रीय मंत्री डा.महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई वित्तीय प्रावधान किये हैं जिससे यह थोड़ा मुश्किल समय बहुत जल्द खत्म हो जायेगा। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की भारत को लगातार परमाणु बम की धमकी देने के प्रश्र पर कहा कि इमरान जानते हैं कि वह कहा पर खड़े हैं। उनकी हर धमकी का जवाब देने में भारतीय सेना पूरी तरह से सक्षम है। यूपी में लगातार बच्चा चोरी की अफवाह के नाम पर हो रही भीड़ हिंसा पर कहा कि प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने पहले ही सर्कुलर जारी किया है। यूपी की कानून व्यवस्था ठीक है और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताते चले कि केन्द्रीय मंत्री व चंदौली के सांसद डा.महेन्द्र नाथ पांडेय का बनारस में ही आवास है और पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार बाबतपुर हवाई अड्डे से सीधे गाजीपुर के लिए प्रस्थान किया है, जहां पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा के सम्मान समारोह में भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़े:-यहां राज्यपाल ने कहा कि गर्वनर बनते ही बीजेपी से दिया था इस्तीफा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो