scriptघना कोहरा के चलते आसमान मेें तीन चक्कर लगा विमान कोलकाता डायवर्ट | Flight diverted Kolkata due to fog in Varanasi | Patrika News

घना कोहरा के चलते आसमान मेें तीन चक्कर लगा विमान कोलकाता डायवर्ट

locationवाराणसीPublished: Dec 23, 2019 12:18:02 pm

Submitted by:

Devesh Singh

विमान सेवा पर पड़ी मौमस की मार, दृश्यता कम होने के चलते नहीं हो पायी लैंडिंग

Flight

Flight

वाराणसी. विमान सेवा पर भी मौसम की मार पड़ रही है। सोमवार को बनारस में घना कोहरा के चलते बैंकॉक से बनारस पहुंचा विमान कम दृश्यता के चलते एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाया। विमान को डायवर्ट कर कोलकाता भेजना पड़ रहा है। बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर मौसम के मार के चलते विमान की उड़ाने देर से शुरू हुई है।
यह भी पढ़े:-किसानों की आय में होगी वृद्धि, विदेश भेजी गयी पूर्वांचल की सब्जी

Flight
IMAGE CREDIT: Patrika
बनारस में बीती रात से ही कोहरा अपना असर दिखा रहा था। सोमवार की सुबह अचानक कोहरा घना हो गया। बनारस पहुंची इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6 ई98 ने हवाई क्षेत्र में कई चक्कर लगाये। घना कोहरा के चलते दृश्यता कम थी इसलिए विमान का लैंडिंग करना संभव नहीं हो पाया। इसके बाद विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। इसके अतिरिक्त मौसम की मार अन्य विमानों पर भी पड़ी है। मौसम विभाग की माने तो 24 घंटे बाद ठंड व कोहरे में वृद्धि हो सकती है यदि ऐसा हुआ तो रेलवे के साथ विमान सेवाएं भी प्रभावित हो सकती है।
यह भी पढ़े:-Weather Alert-जम्मू कश्मीर में आये पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर, तापमान में हुई बढ़ोतरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो