scriptVaranasi-Ahamdabad के लिए शुरू हुई Direct Flight Service, इतना है किराया | flight service between Varanasi and Ahamdabad start know fare | Patrika News
वाराणसी

Varanasi-Ahamdabad के लिए शुरू हुई Direct Flight Service, इतना है किराया

7:55 बजे वाराणसी से चलकर रात 10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा

वाराणसीSep 02, 2018 / 10:39 am

sarveshwari Mishra

kkk

विमान सेवा

वाराणसी. Varanasi-Ahemdabad के लिए नई विमान सेवा की शुरूआत हो गई है। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस ने शनिवार से अहमदबाद के लिए नई विमान उड़ान भरी। पहले दिन अहमदाबाद से 110 यात्री आए और 108 यात्री वाराणसी से रवाना हुए। वाराणसी एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए दूसरी विमान सेवा की जरूरत काफी समय से थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से उनके गृहनगर वाराणसी को यह विमान सेवा जोड़ेगी। इंडिगो का विमान 06E719 शाम 5:25 बजे शाम अहमदाबाद से चलकर 7:25 बजे वाराणसी पहुंचेगा। फिर यही विमान 06E721 बनकर 7:55 बजे वाराणसी से चलकर रात 10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा। इंडिगो एयरलाइंस के स्थानीय प्रबंधक अभिजीत ने बताया कि पर्यटन और व्यापार के दृष्टि से दोनों शहरों के बीच यात्रियों का आवगमन होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस विमान सेवा की शुरुआत की गई है।

इतना है किराया
यह सेवा सप्ताह में छह दिन होगी। बेसिक किराया 3751 रुपये रखा गया है। हांलाकि वाराणसी अहमदाबाद के बीच स्पाइस जेट की विमान सेवा पहले से संचालित हो रही है। यह उड़ान सुबह 9:10 बजे आकर 9:55 बजे अहमदाबाद रवाना होती है।
यह है समय
इंडिगो का विमान एक सितम्‍बर से 6E-719 शाम 17:20 बजे अहमदाबाद से चलकर 19:25 बजे वाराणसी पहुंचेगा। यही विमान 6E-721 बनकर 19:55 बजे बाबतपुर से उड़ान भरकर रात 22:00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा।
बतादें कि पर्यटकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए यह सुविधा दी गई। वाराणसी-अहमदाबाद, वाराणसी-दिल्‍ली और वाराणसी-मुंबई के लिए विमान सेवाएं एक सितम्‍बर से शुरू होंगी। अहमदाबाद और वाराणसी के बीच यह सीधी विमान सेवा होगी। अहमदाबाद के लिए इंडिगो की और दिल्‍ली, मुंबई के लिए जेट एयरवेज की विमान सेवा उपलब्‍ध होगी।
-जेट एयरवेज का विमान 09W-733 सुबह 8:10 बजे दिल्‍ली से चलकर 09:45 बजे वाराणसी पहुंचेगा। यही विमान 09W-734 बनकर 10:15 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर 11:50 बजे दिल्‍ली एयरपोर्ट पर उतरेगा।

-जेट एयरवेज की मुंबई-वाराणसी विमान सेवा भी 1 सितम्‍बर से शुरू होगी। जेट का विमान 09W-3529 सुबह 8:30 बजे मुंबई से चलकर 10:45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। यही विमान 09W-3530 बनकर सुबह 11:25 वाराणसी से मुंबई के लिए रवाना होगा। इसके मुंबई पहुंचने का समय 13:50 बजे है।

Home / Varanasi / Varanasi-Ahamdabad के लिए शुरू हुई Direct Flight Service, इतना है किराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो