script11 जून को पड़ रहा चौथा बड़ा मंगलवार, हनुमान जी के इस रूप की करें पूजा, पूरी होगी मनोकामना | Fourth Bada mangal worship of 11 june puja vidhi and importance | Patrika News

11 जून को पड़ रहा चौथा बड़ा मंगलवार, हनुमान जी के इस रूप की करें पूजा, पूरी होगी मनोकामना

locationवाराणसीPublished: Jun 10, 2019 04:36:53 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

श्रीराम से इसी दिन पहली बार मिले थे हनुमान

hanuman ji

hanuman ji

वाराणसी. ज्येष्ठ मास में पड़ने वाला मंगल बड़ा मंगल कहलाता है। इस दिन बजरंग बली के जयकारे लगाए जाते हैं। बड़े मंगल की तैयारी एक महीने पहले से होनी शुरू हो जाती है। आपको बता दें कि 21 मई से बड़े मंगल की शुरूआत हो चुकी थी। इस बार 11 जून को बड़ा मंगल पड़ रहा है। इस दिन जगह-जगह भंडारे होते हैं और बजरंग बली के जयकारे लगते हैं। इस दिन श्रीराम के साथ खड़े हनुमान जी की मूर्ति की पूजा करने से सारी मनोकामना पूरी होती है।
कब मनाया जाता है बड़ा मंगल
ज्येष्ठ के महीने में पड़ने वाले मंगल को मनाया जाता है। इस दौरान चार मंगल पड़ेंगे ये चारों ही बड़े मंगल के नाम से जाने जाते हैं। आज 21 मई को पहला बड़ा मंगल था, 28 मई को दूसरा बड़ा मंगल था, 4 जून को तीसरा बड़ा मंगल तो वहीं चौथा बड़ा मंगल 11 जून को पड़ेगा। भगवान हनुमान शिव जी के 11वें अवतार हैं, कहा जाता है कि हनुमान आज भी कलयुग में शरीर के साथ धरती पर विचरण करते हैं। बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से सुख-संपदा मिलती है।
hanuman ji
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो