शादियों के सीजन में सोने के दाम में उतार चढ़ाव जारी, खरीदारी करते समय रखें इन बातों का ध्यान
वाराणसीPublished: Nov 22, 2021 09:42:48 am
Gold Rate Price Changes Keep These Things in Mind Before Buying- दियों के सीजन में सोने-चांदी(Gold Rates) के दाम में उतार चढ़ाव बनी रहती है। वर्तमान सीजन शादियों का ही चल रहा है। ऐसे में मार्केट में गोल्ड की खरीदारी को लेकर महिलाओं की भीड़ रहती है। गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड के अनुसार, भाव बढ़ता-घटता रहता है।


Gold Rate Price Changes Keep These Things in Mind Before Buying
वाराणसी. Gold Rate Price Changes Keep These Things in Mind Before Buying. शादियों के सीजन में सोने-चांदी(Gold Rates) के दाम में उतार चढ़ाव बनी रहती है। वर्तमान सीजन शादियों का ही चल रहा है। ऐसे में मार्केट में गोल्ड की खरीदारी को लेकर महिलाओं की भीड़ रहती है। गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड के अनुसार, भाव बढ़ता-घटता रहता है। वाराणसी में 24 कैरेट सोना 49710 प्रति 10 ग्राम पर है, 22 कैरेट सोना 47340 प्रति 10 ग्राम और चांदी 70400 प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है। शादी के सीजन में सोने की खरीदारी के साथ ही जरूरी है कुछ बातों का ध्यान रखना, जिससे कि खरीदारी और आसान हो सकती है।