scriptनरेंद्र मोदी के खिलाफ चिलचिलाती धूप में हार्दिक पटेल को सुनने को उमड़ पड़े बनारस और चंदौली के लोग | Hardik Patel Big Rally in Varanasi Against Narendra Modi | Patrika News
वाराणसी

नरेंद्र मोदी के खिलाफ चिलचिलाती धूप में हार्दिक पटेल को सुनने को उमड़ पड़े बनारस और चंदौली के लोग

हार्दिक ने किया दावा कांग्रेस गठबंधन की ही सरकार बनेगीहर मोर्चे पर पूर्णतया विफल साबित हुई केंद्र सरकारकिसान नौजवान व छोटे व्यापारी परेशान – हार्दिक पटेल

वाराणसीMay 14, 2019 / 06:16 pm

Ajay Chaturvedi

हार्दिक पटेल की जनसभा

हार्दिक पटेल की जनसभा

वाराणसी. गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल मंगलवार को थे बनारस में। बनारस और चंदौली की सीमा पर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस चिलचिलाती धूप में हार्दिक की सभा करीब दो घंटे बाद शुरू हुई लेकिन उन्हें सुनने आए लोग धैर्य पूर्वक डटे रहे। कोई टस से मस नहीं हुआ। पांडाल पूरा भर गया।
बता दें कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल चंदौली लोकसभा से कांग्रेस, अपना दल (कृष्णा पटेल) व जन अधिकार पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी शिवकन्या कुशवाहा के समर्थन में मंगलवार को बेलवरिया में जनसभा को संबोधित करने आए थे। कांग्रेस के स्टार प्रचारक व पाटीदार नेता हार्दिक ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार हर मोर्चे पर पूर्णतया विफल साबित हुई। रोजगार की आकांक्षा से वोट दिए नौजवान, अपने उत्पाद के वाजिब दाम व खाद-बीज के सवाल पर वायदाखिलाफी का शिकार किसान और जी एस टी व नोटबंदी से त्रस्त छोटे व्यापारियों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य पर वोट मांगने वाली सरकार सीमा की सुरक्षा भी नहीं कर सकी, अब शहीद सैनिकों के लाश पर राजनीति की जा रही है।
उन्होंने कहा यदि आपको खातों में पंद्रह लाख मिल गए हो, फसल का वाजिब दाम मिल रहा हो, खाद बीज सस्ती व सर्वसुलभ हो गई हो। युवाओं को नोकरियां मिलनी शुरू हो गई हो, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू हो गई हो तो पुनः वर्तमान सरकार को मौका दे सकते हैं। लेकिन यदि रोजगार, फसल के दाम, महिला सुरक्षा व जनता बुनियादी सवालों पर वायदाखिलाफी हुई है तो सरकार बदलने में देशहित में कांग्रेस के साथ खड़े होइए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार बन रही है, जिसमें अपना दल व जन अधिकार पार्टी की महत्वपूर्ण भूमिका होंगी।
जनसभा का संचालन अपना दल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष गगन प्रकाश यादव ने किया। इसमें प्रमुख रुप से अपना दल के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, राजेश पटेल, पंकज सेठ, महेंद्र प्रताप, दिलीप सिंह पटेल, कांग्रेस नेता विजय शंकर पांडेय, दिवाकर मिश्रा, डॉ संजय चौबे, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू मौर्य, रमेश शाक्य (पूर्व मंत्री, उ प्र शासन), सुषमा मौर्य, मूलचरण निषाद आदि ने भी संबोधित किया।
हार्दिक पटेल

Home / Varanasi / नरेंद्र मोदी के खिलाफ चिलचिलाती धूप में हार्दिक पटेल को सुनने को उमड़ पड़े बनारस और चंदौली के लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो