scriptToday weather alert: आज मूसलाधार बारिश की संभावना, तूफान वापस लाएगा ठंड, बिजली गिरने से कई लोगों की मौत | Today weather alert: Chance of rain today, torrential rain will bring | Patrika News
वाराणसी

Today weather alert: आज मूसलाधार बारिश की संभावना, तूफान वापस लाएगा ठंड, बिजली गिरने से कई लोगों की मौत

यूपी और उसके पूर्वी हिस्सों में एक बार फिर मौसम में तेज बदलाव देखने को मिला है। बिहार से आए बादल पूर्वांचल के कई जिलों में बरस रहे हैं। बीते दिनों वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया, बलिया जैसे कई जिलों में बारिश के साथ-साथ हल्की ओलें भी पड़े हैं। आगे भी मौसम में तेजी से बालव देखने को मिल सकता है।

वाराणसीMar 23, 2024 / 05:57 am

Vikash Singh

weather.jpg

दलहन और तिलहन के फसलों पर सबसे अधिक असर देखने को मिला है।

यूपी और उसके पूर्वी हिस्सों में एक बार फिर मौसम में तेज बदलाव देखने को मिला है। बिहार से आए बादल पूर्वांचल के कई जिलों में बरस रहे हैं। बीते दिनों वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया, बलिया जैसे कई जिलों में बारिश के साथ-साथ हल्की ओलें भी पड़े हैं। आगे भी मौसम में तेजी से बालव देखने को मिल सकता है।
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बीते दिनों हुई बारिश के साथ तेज हवाओं ने आसमान पर एकछत्र राज किया। गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, बलिया, देवरिया, मिर्जापुर, सोनभद्र जैसे जिलों में जमकर बारिश हुई और कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। इस बारिश के साथ-साथ, सरसों और गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha election 2024: मिर्जापुर में होगा ‘बहन Vs बहन’ का महासंग्राम, अनुप्रिया पटेल के खिलाफ पल्लवी पटेल लड़ेंगी चुनाव?


बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से कुशीनगर में एक किसान की मौत हो गई है। इसके अलावा गाजीपुर और सोनभद्र में भी वज्रपात से दो महिलाओं की मौत हुई है। ये हादसे बताते हैं कि मौसम के अचानक बदलने से बिजली गिरने की संभावना बढ़ गई है।

दलहन और तिलहन के फसलों पर सबसे अधिक असर देखने को मिला है
बारिश के साथ ही फसलों पर भी असर हुआ है। दलहन, तिलहन, गेहूं जैसी फसलों में काफी नुकसान हुआ है। किसानों के अनुसार, कटी फसल के दाने भीग गए हैं और गहरे रंग के हो गए हैं। इसके अलावा, आम, लीची, और जामुन के पेड़ों में भी बौर के नुकसान की खबरें आ रही हैं।
यह भी पढ़ें

थप्पड़-पत्थर, अंडे और आंखों में मिर्ची झोंकना, अरविंद केजरीवाल पर 12 बार हुआ है हमला, 2 बार यूपी में, पांचवां बेहद खतरनाक


मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में आज भी बारिश के आसार हैं। हालांकि, ज्यादातर इलाकों में मौसम सूखा रहेगा। यह बदलाव मौसम के मिजाज को अस्थिर कर रहा है।

Home / Varanasi / Today weather alert: आज मूसलाधार बारिश की संभावना, तूफान वापस लाएगा ठंड, बिजली गिरने से कई लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो