scriptHoli Spacial Trains: होली पर यूपी बिहार जाने वालों के लिये 14 स्पेशल ट्रेनें, देखिये पूरी लिस्ट और टाइम टेबल | Holi Special Train 2021 Schedule and Timetable UP Bihar Trains | Patrika News
वाराणसी

Holi Spacial Trains: होली पर यूपी बिहार जाने वालों के लिये 14 स्पेशल ट्रेनें, देखिये पूरी लिस्ट और टाइम टेबल

होली स्पेशल ट्रेन (Holi Special Train) के अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन को भी विस्तार दिया है

वाराणसीMar 20, 2021 / 05:57 pm

रफतउद्दीन फरीद

train.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. होली पर रेल यात्रियों की सहूलियत के लिये रेलवे ने कई होली स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Train) का ऐलान किया है। इसके अलावा कई ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी गई है। दिल्ली से यूपी, बिहार जाने वाली भीड़ को देखते हुए इस रूट पर रेलवे दर्जन भर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इन ट्रेनों में कोविड स्पेशल ट्रेनों की तरह ही कोरोना की गाइडलाइन का पालन अनिवार्य होगा। इसके अलावा इन ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणि के होंगे।


नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्लीः 04040 नई दिल्ली-बरौनी होली स्पेशल (04040 New Delhi Barauni Spacial) 19, 23, 26 एवं 30 मार्च को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में 04039 बरौनी-नई दिल्ली होली स्पेशल (04039Barauni News Delhi Spacial) 20, 24, 27 एवं 31 मार्च, 2021 को बरौनी से 19.30 बजे चलकर अगले दिन 16.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ये ट्रेन वाया हाजीपुर होकर चलेगी। इसमें कुल 15 कोच होंगे जिनमें 4 सेकेंड क्लास जनरल, 7 स्लीपर, 6 थर्ड एसी, 2 सेकेंड एसी के कोच होंगे।


आनंदविहान टर्मिनल-गया-आनंदविहार टर्मिनलः 04412 आनंदविहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल (04412 Anand Vihar Terminal Gaya Spacial) 19, 22, 26 एवं 29 मार्च, 2021 को आनंदविहार टर्मिनल से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी में 04411 गया-आनंदविहार टर्मिनल (04411 Gaya Anand Vihar Terminal Spacial) 20, 23, 27 एवं 30 मार्च, 2021 को गया से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.25 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी ये ट्रेन पं. दीनदयाल उपाध्याय जं0 (मुगलसराय) के रास्ते चलेगी। इसमें में जनरल सेकेंड क्लास के 04, स्लीपर के 07, थर्ड एसी 06 और सेकेंड एसी के दो कोच होंगे।


आनंद विहार टर्मिनल-पटला-आनंदविहार टर्मिनलः 04046 आनंदविहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल (04046 Anand Vihar Terminal Patna Spacial) 21, 23, 26 एवं 28 मार्च, 2021 को आनंदविहार टर्मिनल से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में 04045 पटना-आनंदविहार टर्मिनल होली स्पेशल (04045 Patna Anand Vihar Terminal Spacial) 22, 24, 27 एवं 29 मार्च, 2021 को पटना से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। ट्रेन वाया पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. (मुगलसराय) होकर चलेगी। इसमें थर्ड एसी के 15 और सेकेंड एसी के 3 कोच होंगे।


आनंदविहान टर्मिनल-जोगबनी-आनंदविहार टर्मिनलः 04036 आनंदविहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशल (04036 Anand Vihar Terminal Jogbani Spacial)19 और 30 मार्चको आनंदविहार टर्मिनल से 08.10 बजे खुलकर अगले दिन 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी में 04035 जोगबनी- आनंदविहार टर्मिनल (04035 Jogbani Anand Vihar Terminal Spacial) 20 व 31 मार्च, 2021 को जोगबनी से 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 20.45 बजे आनंदविहार टर्मिनल पहुंचेगी। वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय जं0, दानापुर, पाटलिपुत्र, बेगुसराय से होकर चलेगी। इसमें सकेंड क्लास जनरल के 6, स्लीपर के 10, थर्ड एसी के 2 और सकेंड एसी के एक कोच होंगे।


वाराणसी-आनंदविहार-वाराणसीः 04031 वाराणसी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल (04031 Varanasi Anand Vihar Terminal Spacial) 21 मार्च से 30 मार्च तक हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को वाराणसी से शाम 7.30 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में 04032 आनंद विहार टर्मिनल-वाराणसी (04032 Anand Vihar Terminal Varanasi Spacial) 22 मार्च से 31 मार्च तक हर बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 6.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8.05 बजे वाराणसी पहुंचेगी। ये ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ और भदोही होकर चलेगी।


कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्याः 04050 Anand Vihar Terminal Kamakhya Spacial 19 व 26 मार्च शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे चलकर गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, चन्दौसी, सीतापुर, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर (15.05) के रास्ते, सीवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया होते हुए तीसरे दिन नौगछिया (00.05 बजे), कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाई गुड़ी, बिन्नागुड़ी, अलीपुर द्वार जं., कोकराझार, न्यू बोगांईगांव, गोलपारा टाउन से 12.39 बजे छूटकर कामाख्या 15.30 बजे पहुंचेगी।


04049 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशलः 04049 Kamakhya Anand Vihar Terminal Spacial 23 और 30 मार्च 2021 मंगलवार को कामाख्या से 05.35 बजे खुलेगी। गोलपारा टाउन, न्यू बोगांईगांव, कोकराझार, अलीपुर द्वार जं., बिन्नागुड़ी, न्यू जलपाई गुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, खगड़िया, बरौनी , हाजीपुर, छपरा, दूसरे दिन सीवान से (00.27 बजे), गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोण्डा, सीतापुर, चन्दौसी, मुरादाबाद, हापुड़ ls गाजियाबाद होते हुए 18.15 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yda6j
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो