scriptIIT BHU का दो दिवसीय स्टार्टअप पिच चैलेंजः हेल्थकेयर में ’बदमाश’ और डिफेंस में ’आरएफ नैनो कंपोजिट’ को 50 हजार कैश प्राइज | IIT BHU two-day Startup Pitch Challenge Badmaash in Healthcare and RF Nano Composites in Defense got first prize | Patrika News
वाराणसी

IIT BHU का दो दिवसीय स्टार्टअप पिच चैलेंजः हेल्थकेयर में ’बदमाश’ और डिफेंस में ’आरएफ नैनो कंपोजिट’ को 50 हजार कैश प्राइज

IIT BHU के दो दिवसीय स्टार्टअप पिच चैलेंज का समापन हो गया। ये आई-डीएपीटी हब पिच चैलेंज एक राष्ट्रीय स्टार्ट अप प्रतियोगिता रही जिसमे देश के विभिन्न स्थानों से स्टार्ट अप्स अपने इनोवेटिव प्रोडक्टस का प्रदर्शन किया और पिचिंग कंपटीशन में सम्मिलित हुए। समापन के मौके पर हेल्थकेयर में ’बदमाश’ और डिफेंस में ’आरएफ नैनो कंपोजिट’ को प्रथम पुरस्कार मिला। प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेताओं को मिली 50 हजार कैश प्राइज।

वाराणसीAug 24, 2022 / 10:26 am

Ajay Chaturvedi

टीम आर एफ नैनो कंपोसिट पुरस्कार ग्रहण करते हुए

टीम आर एफ नैनो कंपोसिट पुरस्कार ग्रहण करते हुए,टीम BADMASH स्वास्थ्य के क्षेत्र मे प्रथम पुरस्कार ग्रहण करते हुए,टीम आर एफ नैनो कंपोसिट पुरस्कार ग्रहण करते हुए,टीम आर एफ नैनो कंपोसिट पुरस्कार ग्रहण करते हुए,टीम BADMASH स्वास्थ्य के क्षेत्र मे प्रथम पुरस्कार ग्रहण करते हुए

वाराणसी. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT BHU) में आई-डीएपीटी हब फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय आई-डीएपीटी हब पिच चैलेंज का समापन हो गया। आई-डीएपीटी हब पिच चैलेंज एक राष्ट्रीय स्टार्ट अप प्रतियोगिता थी जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से आए स्टार्ट अप्स प्रतिभागियों ने अपने-अपने इनोवेटिव प्रोडक्टस का प्रदर्शन किया और पिचिंग कॉम्पिटिशन के सहभागी बने।
टीम आर एफ नैनो कंपोसिट पुरस्कार ग्रहण करते हुए
हेल्थ केयर एंड फैमिली वेलफेयर में ’बदमाश’ संयुक्त रूप से प्रथम

निर्णायक मंडल ने विभिन्न कैटेगरी के विजेताओं के नामों की घोषणा की। इसमें हेल्थ केयर एंड फैमिली वेलफेयर में ’बदमाश’ (बीएडीएएमएस) को प्रथम, रुद्रा बॉट्स को द्वितीय और एमएमडीयू, सनबॉट्स और अल्जोकेयर को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल हुआ। रोड एंड ट्रांसपोर्ट हाईवे श्रेणी में महज एक स्टार्ट अप, एटलॉस्ट को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। टेलीकम्युनिकेशन श्रेणी में द्वितीय स्थान पर ब्लिस केयर और क्रिएटिव टेक को तीसरा स्थान मिला। डिफेंस श्रेणी में आरएफ नैनो कंपोजिट को प्रथम और लॉयर (एलवाईएआर) को द्वितीय स्थान मिला।
जानें विजेताओं के बारे में

स्टार्टअप बदमाशः एनआईटी जालंधर के छात्र सनी मुखर्जी और शुभम साढ्य ने बायो मेडिकल एक्टिव वियर डिवाइसेस बनाते हैं।

स्टार्टअप ’आरएफ नैनो कंपोजिटःआईआईटी कानपुर के शोध छात्र विशाल चक्रधारी और उनकी टीम रडार एब्जॉर्बर मैटेरियल पर कार्य करते हैं जो मिसाइल या ड्रोन के उपयोग में आता है।
इन श्रेणियों में किया गया प्रदर्शन

स्टार्टअप चैलेंज में मुख्यतः ड्रोन तकनीक, कृत्रिम अंग, इंडियन आर्मी के लिए नैनो कंपोजिट डिफेंस मटेरियल, अल्जाइमर मरीजों के लिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मानव रहित वाहनों आदि का प्रदर्शन किया गया।
प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले को 50 हजार नकद ईनाम

आई-डीएपीटी हब फाउंडेशन की तरफ से प्रथम विजेताओं को 50 हजार कैश प्राइज, द्वितीय विजेताओं को 30 हजार कैश प्राइज और तृतीय विजेताओं को 10-10 हजार रुपये कैश प्राइज दिया गया। इसके अलावा सभी विजेताओं को इन्क्यूबेशन के फाइनल स्क्रीनिंग राउंड में सीधे एंट्री दी जाएगी।
ये रहे मौजूद

समापन समारोह में डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रोफेसर विकास कुमार दूबे, आई-डीएपीटी हब फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश, समन्वयक डां राजीव कुमार सिंह और निर्णायक मंडल के सदस्य आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर ए वीराराघवन, आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर पी वेदागिरी, आईआईटी रूड़की से प्रोफेसर आर बालासुब्रमण्यम, आर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड से श्री मुकुल गौर एवं डीआरडीओ से डॉ मलय कुमार नेमा उपस्थित रहे।

Home / Varanasi / IIT BHU का दो दिवसीय स्टार्टअप पिच चैलेंजः हेल्थकेयर में ’बदमाश’ और डिफेंस में ’आरएफ नैनो कंपोजिट’ को 50 हजार कैश प्राइज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो