scriptमानवता की दीवार : अब पुराना सामान फेंके नहीं, कमजोर का सहारा बनेगी ये दीवार | pali : Wall of humanity | Patrika News
वाराणसी

मानवता की दीवार : अब पुराना सामान फेंके नहीं, कमजोर का सहारा बनेगी ये दीवार

अभावग्रस्त लोगों को संबल मिलेगा और पुरानी वस्तुओं का वे उपयोग कर सकेंगे।

वाराणसीDec 20, 2016 / 05:33 pm

rajendra denok

पाली. सुमेरपुर नगर पालिका क्षेत्र में दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की चार दीवारी पर मानवता की दीवार का शुभारंभ मंगलवार को समारोह पूर्वक किया गया। उदघाटन कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष जोराराम कुमावत ने कहा कि सम्पन्न परिवार पुराने कपड़ों, बच्चों के खिलौनों, बर्तनों व अन्य उपयोगी सामान को व्यर्थ में फेंक देते है। जबकि यही सामान जरुरतमंद व गरीब के लिए उपयोगी हो सकता है। इसी उदेश्य से मानवता की दीवार की स्थापना की गई है। ताकि लोग अपना सामान दीवार पर रख सकें और जरुरतमंद लोगों के सामान उपयोग में आए। पालिका उपाध्यक्ष रमेश राखेचा ने योजना को बहुउपयोगी बताते हुए आमजन से पुनीत कार्य में सहयोग की अपील की। अधिशासी अधिकारी मुकेशकुमार ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा से बढकर कोई धर्म नहीं है। इस योजना से अभावग्रस्त लोगों को संबल मिलेगा और पुरानी वस्तुओं का वे उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, दानदाताओं व आमजन से पुराना सामान, खिलौने, कपड़े, बर्तन, किताबें आदि सामग्री दीवार पर रखने की अपील की है। ताकि जरुरतमंद इस सामग्री को ले जाकर उपयोग कर सकें। प्रारंभ में पालिकाध्यक्ष ने विधिवत फीता काटकर मानवता की दीवार का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दानदाताओं ने स्वैच्छा से भारी मात्रा में कपड़े भेंट किए। जिन्हें दीवार पर लगाया गया। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य लक्ष्मीनारायण मालवीय, रमेश राठौड़, श्यामलाल चावरियां, जवानमल मेड़तिया, दिनेश मीणा, किशनलाल बछेटा, प्रकाशकुमार, रतनलाल घांची, फुलाराम सुथार, पेपीबाई, समाजसेवी श्रवण राठी, नरेश माली, प्रेमचंद बरूत, हंसाराम गर्ग समेत प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Home / Varanasi / मानवता की दीवार : अब पुराना सामान फेंके नहीं, कमजोर का सहारा बनेगी ये दीवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो