scriptकल से बदल जाएगा इन 14 ट्रेनों का समय, ये है नया टाइम | Indian Railway Trains New Time table 2018 in India | Patrika News
वाराणसी

कल से बदल जाएगा इन 14 ट्रेनों का समय, ये है नया टाइम

कल से नए समय पर चलेंगी ये ट्रेनें
 

वाराणसीAug 14, 2018 / 10:40 am

sarveshwari Mishra

Train New Time table

रेल की समय सारिणी

वाराणसी. 15 अगस्त से 14 ट्रेनों के समय में परिवर्तन हो जाएगा। कैंट और मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से प्रस्थान और आगमन करने वाली 14 ट्रेनें अब नई समय सारिणी के अनुसार से चलेंगी। इसके तहत अप बेगमपुरा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 12:50 बजे की बजाय 12: 40 बजे प्रस्थान करेगी।

ये ट्रेनों की नई समय-सारिणी
डाउन बेगमपुरा का कैंट रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट पहले 12:30 बजे आगमन होगा। वरुणा एक्सप्रेस रात्रि 11:30 बजे की बजाय 11:20 बजे पहुंचेगी। वाराणसी-देहरादून एक्स का पांच पूर्व रात दोपहर 3:35 बजे आगमन होगा। वाराणसी से अहमदाबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक महामना एक्सप्रेस के समय में दस मिनट की कटौती की गई है। जोधपुर जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस शाम 5:25 बजे की बजाय पांच मिनट पहले प्रस्थान करेगी। वाराणसी- संभलपुर एक्सप्रेस दोपहर बाद 3:30 बजे से, वाराणसी- लखनऊ पैसेंजर सुबह 3:40 बजे और वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस दोपहर 3:35 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस का कैंट स्टेशन पर अब सुबह 6:50 बजे कैंट स्टेशन पर आया करेगी। उधर, पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों में शामिल मंडुवाडीह-भटनी पैसेंजर सुबह 7.05 बजे, मंडुवाडीह-पटना एक्सप्रेस सुबह 6.20 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, लखनऊ से वाराणसी सिटी स्टेशन के बीच संचालित समय के प्रस्थान करेगी। वहीं, लखनऊ से वाराणसी सिटी स्टेशन के बीच संचालित कृषक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय के स्थान पर दोपहर 12: 35 बजे पहुंचेगी।

Home / Varanasi / कल से बदल जाएगा इन 14 ट्रेनों का समय, ये है नया टाइम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो