scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई | Job in allahabad High court latest news in hindi | Patrika News

इलाहाबाद हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली है वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

locationवाराणसीPublished: Nov 09, 2017 09:52:26 am

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

इलाहाबाद, दिल्ली समेेेत विभिन्न उच्च न्यायालयों में गैर न्यायिक पदों पर निकली है भर्ती

job

रोजगार

वाराणसी. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के साथ ही दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक एवं सिक्किम उच्च न्यायालयों में इन दिनों गैर न्यायिक पदों पर भर्तियां निकली हैं। अलग-अलग पदों के लिये अलग-अलग योग्यता वांछित है। रिक्तियों के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये अभ्यर्थी मूल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर लें।
1- इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी की भर्ती
शैक्षिक योग्यता – आवेदक के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिये, साथ ही साथ उसे इंग्लिश शॉर्टहैंड एवं टाइपराइटिंग का ज्ञान और कम्प्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान होना चाहिए ।

पदों की संख्या – 39
अंतिम तिथि : 21-11-2017
उम्र सीमा : 01-07-2017 को 21 से 35 वर्ष के बीच
आवेदन शुल्क : ₹750 (सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग)
₹500 (अजा/अजजा)
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 22-11-2017
वेतनमान : 9300-34800/-₹ एवं 4800/-₹ Grade Pay
2- झारखण्ड उच्च न्यायालय में कोर्ट मैनेजर की भर्ती
शैक्षिक योग्यता – आवेदक के पास स्नातक/एडवांस डिप्लोमा(जनरल मैनेजमेंट) की डिग्री होनी चाहिए एवं कम्प्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान होना चाहिये।


पदों की संख्या – 03
अंतिम तिथि : 20-11-2017
आयु सीमा : 01-10-2017 को 25 से 35 वर्ष (पुरुष सामान्य)
37 वर्ष (पुरुष अपि)/38 वर्ष (महिलाएं, सामान्य/अपि)
40 वर्ष (अजा/अजजा)
वेतनमान – ₹50,000 /-
आवेदन शुल्क – ₹1,000 (सामान्य/अपिव)
₹800 (अजा/अजजा)
3- कर्नाटक उच्च न्यायालय में ट्रांसलेटर की भर्ती
शैक्षिक योग्यता : आवेदक के पास कन्नड़ भाषा की जानकारी के साथ अंग्रेजी में स्नातकोत्तर की डिग्री भी होनी चाहिये ।


पदों की संख्या : 10
आखिरी तारीख : 15-11-2017
रोजगार में आयु सीमा : सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 15-11-2017 को 18 से 35 वर्ष, 38 वर्ष (II-ए/II-बी/III-ए/III-बी)/ 40 (अजा/अजजा/कैटt-I)
वेतनमान : 21600-40050/-₹
आवेदन शुल्क : ₹500 (सामान्य/II-ए/II-बी/III-ए/III-बी)
₹250 (अजा/अजजा/कैट-I)
4- सिक्किम उच्च न्यायालय में स्टेनोग्राफर
पद नाम : स्टेनोग्राफर ग्रेड-II एवं III
शैक्षिक योग्यता : आवेदक के पास 12वीं/स्नातक और कम्प्यूटर एप्लिकेशन का प्रमाण पत्र होना चाहिए, साथ ही साथ शॉर्टहैंड एवं टाइपिंग का ज्ञान हो ।

पदों की संख्या : 03
आखिरी तारीख : 13-11-2017
रोजगार में आयु सीमा : 13-11-2017 को 18 से 30 वर्ष

5- दिल्ली उच्च न्यायालय में लॉ रिसर्च एसोसिएट की भर्ती
शैक्षिक योग्यता : कानून की उपाधि और कम्प्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान
पदों की संख्या : 16
आखिरी तारीख : 09-11-2017
आयु सीमा : 01-09-2017 के अनुसार 30 वर्ष से अधिक नहीं
आयु सीमा निकले : Age Calculator अपनी DOB के माध्यम से आयु निकाले |
वेतनमान : 30000/-₹

ट्रेंडिंग वीडियो