scriptवाराणसी के संतों ने PM मोदी के खिलाफ घोषित किया प्रत्याशी, BHU के इस गोल्ड मेडलिस्ट को दिया टिकट | Kashi Saints declared candidates against Prime Minister Narendra Modi | Patrika News
वाराणसी

वाराणसी के संतों ने PM मोदी के खिलाफ घोषित किया प्रत्याशी, BHU के इस गोल्ड मेडलिस्ट को दिया टिकट

संतों ने रविवार को ही घोषित किया था अपना घोषणा पत्र, रामराज्य परिषद को पुनर्जीवित करने की की थी बात।

वाराणसीApr 22, 2019 / 12:10 pm

Ajay Chaturvedi

काशी के संतों ने चुना प्रत्याशी

काशी के संतों ने चुना प्रत्याशी

वाराणसी. काशी के संतों और विद्वत समाज ने मिल कर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के गोल्डमेडलिस्ट को दिया गया है टिकट। स्वामी करपात्री जी के राजनीतिक दल रामराज्य परिषद को किया पुनर्जागृत। इसी दल से संतों के प्रत्याशी प्रधानमंत्री को देंगे चुनौती। यह जानकारी चुनाव संचालक रवि त्रिवेदी ने दी।
अखिल भारतीय संत परिषद् के राष्ट्रीय संयोजक एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से चार बार गोल्ड मेडलिस्ट वेदान्ताचार्य ‘श्री भगवान्’ वेदान्ताचार्य को अखिल भारतीय रामराज्य परिषद् ने वर्तमान लोकसभा चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है । 
ये भी पढ़ें- वाराणसी में संतो ने जारी किया घोषणा पत्र, मोदी के खिलाफ वाराणसी से रामराज्य परिषद का प्रत्याशी लड़ेगा चुनाव 

डमी केंडिडेट के रूप में महाराजमणिशरण ‘सनातन’ जी महाराज तथा महामण्डलेश्वर स्वामी पद्मनाभषरण जी महाराज और श्रीमती नीलम दुबे तथा सावित्री पाण्डेय जी को भी नामांकन करवाया जाएगा । यह नामांकन अ भा रामराज्य परिशद् के उस सिद्धांत के आधार पर कराया जाएगा जिसमें पूजनीया महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का वचन दिया गया है। 
चुनाव संचालन के लिये एक चुनाव संचालन समिति भी बना दी गई है जिसके होगे, प्रमुख पं. रवि त्रिवेदी। सह प्रमुख गिरीश तिवारी एवं विधान सभावार प्रभार सुनील शुक्ल (कैंट विधानसभा क्षेत्र), सतीष अग्रहरि (दक्षिणी), हरिनाथ दूबे (उत्तरी), श्रीप्रकाश पांडेय (शिवपुर), नन्दू कनौजिया (अजगरा), अनुराग दूबे (रोहनियां), रमेश उपाध्याय (सेवापुरी) तथा कमलेश यादव (पिण्डरा) को दिया गया है। चुनाव कार्यालय बी 7/193 पादुकामठ केदारघाट वाराणसी होगा । प्रत्याशियों का नामांकन तथा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन षुभ मुहूर्त में किया जायेगा । जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
रामराज्य परिषद के प्रत्याशी श्री भगवान

Home / Varanasi / वाराणसी के संतों ने PM मोदी के खिलाफ घोषित किया प्रत्याशी, BHU के इस गोल्ड मेडलिस्ट को दिया टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो