scriptजानें हरितालिका तीज पर पूजन के वक्त सुहागिनों के लिए किस रंग का परिधान होगा शुभकारी | Know which color clothes will be auspicious for married women at time of worship on Haritalika Teej | Patrika News
वाराणसी

जानें हरितालिका तीज पर पूजन के वक्त सुहागिनों के लिए किस रंग का परिधान होगा शुभकारी

हरितालिका तीज मंगलवार को मनाया जाएगा। सुहागिन महिलाओं के लिए ये पर्व बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन वो पति की दीर्घायु के लिए निराजल व्रत रखती हैं और शाम के वक्त शंकर-पार्वती व गणेश की कच्ची मिट्टी की मूर्ति की पूजा करती हैं। इस पूजा के मौके पर सुहागिनें किस रंग का परिधान धारण करें जो मंगलकारी होगा, इसके बारे में बता रहें काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित वेदमूर्ति शास्त्री, तो जानते हैं क्या कहता ज्योतिष विज्ञान…

वाराणसीAug 28, 2022 / 09:34 pm

Ajay Chaturvedi

हरितालिका तीज व्रत अनुष्ठान पूजन

हरितालिका तीज व्रत अनुष्ठान पूजन

वाराणसी. हरितालिका तीज व्रत मंगलवार को मनाया जाएगा। वाराणसी और पूर्वांचल ही नहीं अपितु समूचे उत्तर भारत में हरितालिका व्रत पर्व का काफी महत्व है। इस दिन सुहागिन महिलाएं दिन भर निर्जला वर्त रखती हैं और सोलह शृंगार कर संध्या बेला में शंकर-पार्वती और श्री गणेश की कच्ची मिट्टी की पूजा करती हैं। इस पूजन के वक्त व्रती महिलाओं के लिए किस रंग का परिधान पहनना मंगलकारी होगा, इस संबंध में काशी के ज्योतिषाचार्य वेदमूर्ति ने ज्योतिषीय गणना के हिसाब से कुछ अहम् जानकारी दी है। तो जानते हैं तीज पर सुहागिने किस तरह परिधान के वक्त का परिधान चुनें…
राशि या जन्म तिथि के अनुसार परिधान के रंग का चयन होगा मंगलकारी

भृगुसंहिता विशेषज्ञ पं. वेदमूर्ति शास्त्री ने पत्रिका को बताया कि हरितालिका तीज व्रत के मौके पर पूजन के दौरान राशि के अनुरूप रंगों वाले परिधान का चयन सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा। राशि की जानकारी न हो तो महिलाएं जन्म तिथि यानी जन्म की तारीख के आधार पर परिधान का रंग चुन सकती हैं, ये भी व्रती महिलाओं के लिए सुख-सौभाग्य और समृद्धि बढ़ाने में विशेष प्रभाव छोड़ेगा।
ज्योतिष शास्त्र में है मनुष्य और रंगों के अंतर्संबंधों की व्याख्या

पं. वेदमूर्ति शास्त्री का कहना है कि ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य और रंगों के अंतर्संबंधों को बहुत ही व्यापक रूप से दर्शाया गया है। अलग-अलग राशि के जातकों पर अलग अलग रंगों का प्रभाव होता है। ऐसे में यदि धार्मिक अनुष्ठानों करते समय रंग विशेष के परिधान धारण किए जाएं तो अनुष्ठान अधिक प्रभावी हो जाता है।
राशि के अनुसार शुभ-मंगलकारी रंग

 मेष राशिः इस राशि के जातकों के लिए लाल व गुलाबी

वृष राशिः इस राशि के जातकों के लिए क्रीम

मिथुन राशिः इस राशि के जातकों के लिए धानी व फिरोजी
कर्क राशिः इस राशि के जातकों के लिए हल्का पीला व क्रीम

सिंह राशिः इस राशि के जातकों के लिए लाल, गुलाबी, सुनहरा

कन्या राशिः इस राशि के जातकों के लिए फिरोजी व हल्का हरा
तुला राशिः इस राशि के जातकों के लिए क्रीम, आसमानी व नीला

वृश्चिक राशिः इस राशि के जातकों के लिए लाल, गुलाबी, सुनहरा

धनु राशिः इस राशि के जातकों के लिए सुनहरा व पीला
मकर राशिः इस राशि के जातकों के लिए लाइट ग्रे

कुम्भ राशिः इस राशि के जातकों के लिए हल्का नीला व भूरा

मीन राशिः इस राशि के जातकों के लिए हल्का व गहरा पीला रंग
जन्म की तारीख के अनुसार परिधान के रंग का चयन

जिन तातकों को अपनी जन्मराशि पता न हो वे जन्म की तारीख के हिसाब से रंगों का चयन कर हरितालिका तीज को अधिक सौभाग्यशाली बना सकते हैं। जिनकी जन्मतिथि किसी भी माह की 1, 10, 19 व 28 हो उनके लिए लाल, गुलाबी, केसरिया, 2, 11, 20 व 29 तारीख को जन्म लेने वालों के लिए सफेद और क्रीम। 3, 12, 21 व 30 तारीख को जन्मे जातकों के लिए पीला व सुनहरा पीला। 4, 13, 22 व 31 तारीख को जन्मे जातक सभी प्रकार के चमकीले, चटकीले अथवा हल्का स्लेटी रंग के परिधान धरण करें। 5, 14 व 23 तारीख को जन्म लेने वाले जातकों के लिए हरा, धानी व फिरोजी रंग अनुकूल होगा। 6, 15 व 24 के लिए आसमानी नीला। 7, 16 व 25 के लिए स्लेटी व ग्रे रंग 8, 17 व 26 के लिए ग्रे व नीला रंग लाभकारी होगा। 9, 18 व 27 वालों के लिए लाल, गुलाबी व नारंगी रंग के परिधान उचित होंगे। सामान्यतः पूजा-अर्चना में लाल, गुलाबी, नारंगी एवं चमकीले रंग के परिधान का प्रयोग किया जाता है। अत: अपनी राशि और जन्म की तारीख के रंगों के अतिरिक्त इन रंगों वाले वस्त्र का प्रयोग भी करना चाहिए।

Home / Varanasi / जानें हरितालिका तीज पर पूजन के वक्त सुहागिनों के लिए किस रंग का परिधान होगा शुभकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो