scriptLockdow वाराणसी में सड़कों पर सन्नाटा, शाम को खुद सड़क पर उतरे डीएम, घाट पर घूम रहे लोगों को लगाई फटकार, क्वारंटीन करने की दी चेतावनी | Lockdown effect in Varanasi Roads Empty Shops Closed DM Warn Walkers | Patrika News
वाराणसी

Lockdow वाराणसी में सड़कों पर सन्नाटा, शाम को खुद सड़क पर उतरे डीएम, घाट पर घूम रहे लोगों को लगाई फटकार, क्वारंटीन करने की दी चेतावनी

दूध और सब्ज़ी की दुकानों पर दिखी कुछ भीड़, बिना मास्क के लोग भी सब्जी मंडी में दिखे।

वाराणसीJul 11, 2020 / 10:48 pm

रफतउद्दीन फरीद

Lockdown

लॉक डाउन

वाराणसी. पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यूपी सरकार के लगाए 55 घंटे के लॉक डाउन के पहले दिन बनारस में नज़ारा बदला हुआ दिखा। लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए सुबह से ही पुलिस फोर्स सड़कों पर उतर गयी। प्रशासन की हिदायत का भी असर दिखा और सड़कों पर सन्नाटा रहा, लोग सड़कों पर तो निकले, लेकिन गलियों और मुहल्लों में लोगों की लापरवाही दिखी। लोग घरों से बाहर नज़र आए। हालांकि उनमें भी पुलिस का खौफ रहा और पुलिस सायरन की आवाज़ सुनते ही लोग हट जाते। लॉक डाउन का पालन ठीक से हो रहा है या नहीं, यह देखने बनारस के ज़िलाधिकारी कौशल राज शर्मा शाम को खुद सड़क पर उतरे और शहर में उतरे। कुल मिलाकर एक बार फिर से बनारस में पूरी तरह लॉक डाउन का एहसास हुआ। उधर शनिवार को फिर 38 कोरोना पॉज़िटिव केस सामने आए जिसके बाद अब बनारस में कोरोना मरीज़ों की संख्या 798 पहुंच गयी है।

 

ज़िला प्रशासन की ओर से एक दिन पहले ही लॉक डाउन की पाबंदियों के बारे में सख्त हिदायत के साथ अवगत करा दिया गया था। सिर्फ सब्ज़ी और दवा की दुकानों को ही अपने तय समय तक खुलना था। शनिवार को हुआ भी ऐसा ही। लॉक डाउन के चलते सड़कें बिलकुल खाली दिखीं। हालांकि गलियों में कुछ लोग बेवजह टहलते दिखे। सब्ज़ी मंडी में भी भीड़ ज़्यादा नहीं दिखी। बिना मास्क लगाए लोग भी दिखाई दिए। भेलुपुर चौराहे समेत दूध सप्लायर्स और विक्रेताओं के यहां कुछ भीड़ दिखी। ज़्यादातर जो भी लोग निकले वो दूध सब्जियां लेने ही निकले। भीड़भाड़ वाले चौराहे सन्नाटे में रहे। पुलिस ने निर्धारित समय के बाद दूध और सब्जियों की दुकानें बंद करा दीं। पुलिस ने कई जगह कुछ का चालान भी हुआ, तो कई को हिदायत देकर वापस कर दिया गया।

 

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा टोटल लाकडाउन में शहर का हाल जानने निकले। इस दौरान भ्रमण करते हुए वे दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे तो वहां घाट की सीढ़ियों पर बैठ कर नजारा लेने वालों की कमी नहीं थी। लोग बिना किसी आवश्यक कार्य के लाकडाउन का उल्लघंन करते हुए पाये गये। डीएम ने उन लोगों को जमकर फटकार लगाई और क्वारंटीन करने की चेतावनी देते हुए घरों में रहने और बाहर न निकलने की कड़ी हिदायत दी। उन्होने दशाश्वमेध घाट से लेकर ललिता घाट तक निरीक्षण के दौरान सम्बंधित थानाध्यक्ष व घाट पर लगे कर्मचारियों को लाकडाउन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

 

38 कोरोना मरीज़ मिले

शनिवार की शाम तक बीएचयू लैब से आई कुल 361 रिपोर्ट में से 38 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। इसके साथ ही बनारस में कोरोना मरीज़ों की तादाद बढ़कर 798 हो गई। इनमें से अब तक 26 की मौत हो चुकी है, जबकि 435 ठीक हो चुके हैं। शनिवार तक एक्टिव मरीज़ों की संख्या 337 रही। बनारस में 12 नए हॉटस्पॉट बनाए जाएंगे। अब तक कुल 383 हॉटस्पॉट में से 193 रेड जोन में है। जबकि 46 हॉटस्पॉट ऑरेंज और 144 ग्रीन जोन में हैं। वर्तमान में 239 हॉटस्पॉट एक्टिव है।

Home / Varanasi / Lockdow वाराणसी में सड़कों पर सन्नाटा, शाम को खुद सड़क पर उतरे डीएम, घाट पर घूम रहे लोगों को लगाई फटकार, क्वारंटीन करने की दी चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो