scriptलोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान | lok sabha elections dates Announced know When will voting in up east | Patrika News
वाराणसी

लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान

भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना, 07 चरण में होंगे चुनाव।

वाराणसीMar 10, 2019 / 05:32 pm

Ajay Chaturvedi

लोकसभा चुनाव 2019 का शंखनाद

लोकसभा चुनाव 2019 का शंखनाद

वाराणसी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा रविवार को लोकसभा चुनाव 2019 की तिथिया घोषित कर दीं। इसके साथ ही रविवार शाम से पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। बता दें, 2004 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी रविवार को ही किया गया था। चुनाव 07 चरणों में संपन्न होंगे। पिछली बार की तरह पहले चरण का चुनाव 10 अप्रैल होगा। उत्तर प्रदेश में 7-8 चरणों में चरणों में चुनाव होंगे। पहली बार पूरे देश में वीवी पैट का इस्तेमाल किया जाएगा। ईवीएम मूभमेंट की जीपीएस ट्रैकिंग होगी।
इस बार के चुनाव में देश में 90 करोड़ मतदाता, मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें डेढ़ करोड़ मतदाता 18-19 वर्ष के हैं। 1.60 करोड़ नौकरी-पेशा लोग मतदान करेंगे। इस बार देश में कुल 10 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जबिक 2014 में नौ लाख पोलिंग स्टेशन थे। पहचान पत्र के कुल 11 विकल्प होंगे। सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार की निगरानी होगी।
चुनाव सात चरणों में होंगे। 11 अप्रैल को पहला मतदान। मतगणना 23 मई को।

इससे पहले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी ने ट्विटर पर एक आंकड़ा शेयर किया है। इस आंकड़े के मुताबिक, 2004 में अधिसूचना 29 फरवरी, 2009 में 02 मार्च और 2014 में 05 मार्च को अधिसूचना जारी हुई थी। ऐसे में देखा जाए तो इस बार चुनाव आयोग की अधिसूचना में देरी है।
डॉ. एस. वाई. कुरैशी के आंकड़े के मुताबिक, 2004 में 01 जून, 2009 में 30 मई, 2014 में 03 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हुआ था। इस बार 02 जून को लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। 2004 में चुनाव 20 अप्रैल से लेकर 10 मई के बीच 04 चरणों में, 2009 में 16 अप्रैल से लेकर 13 मई के बीच 05 चरणों में और 2014 में 07 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच नौ चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो