scriptकाशी विद्यापीठ में पूर्व हेड से मारपीट प्रकरण पर राजनीति गर्मायी, चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों का सड़क जाम | Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith student road jam Hindi news | Patrika News
वाराणसी

काशी विद्यापीठ में पूर्व हेड से मारपीट प्रकरण पर राजनीति गर्मायी, चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों का सड़क जाम

छात्रों को आरोप उनकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गयी, चेतगंज सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया

वाराणसीDec 21, 2018 / 05:40 pm

Devesh Singh

Road Jam

Road Jam

वाराणसी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शारीरिक शिक्षा विभाग के पूर्व हेड से मारपीट प्रकरण को लेकर राजीनीति गर्मा गयी है। छात्रों के एक गुट ने काशी विद्यापीठ चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए इंग्लिशिया लाइन से सिगरा रोड पर जाम कर दिया। मौके पर पहुंची सीओ चेतगंज अंकिता सिंह ने छात्रों को समझा कर सड़क जाम खुलवाया। छात्रों की मांग पर सिगरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है।
यह भी पढ़े:-काशी विद्यापीठ में पूर्व हेड के साथ मारपीट, मौके पर पकड़े गये हमलावार को छात्रों ने छुड़ाया

शारीरिक शिक्षा विभाग के पूर्व हेड प्रो.सुशील कुमार गौतम के साथ २० दिसम्बर को कुछ छात्रों ने मारपीट की थी। मारपीट के आरोप में एक छात्र को पकड़ लिया गया था लेकिन अन्य छात्र आये और उसे छुड़ा दिया था। सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। इसी क्रम में पुलिस ने आरोपी छात्रों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए चौकी पर भी बुलाया था इसी बीच छात्रसंघ अध्यक्ष विकास पटेल के नेतृत्व में छात्र परिसर पहुंचे और शारीरिक शिक्षा विभाग के पूर्व हेड व अन्य दो लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। छात्रों का आरोप है कि पूर्व हेड व दो अन्य लोगों ने एक दलित छात्र के जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और मारपीट भी की। छात्रों का आरोप है कि एक दिन पूर्व ही वह काशी विद्यापीठ चौकी पर मुकदर्मा दर्ज कराने पहुंचे थे लेकिन चौकी इंचार्ज ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। छात्रों ने चौकी इंचार्ज को हटाने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। आधा घंटा सड़क जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गयी है। मौके पर पहुंची सीओ चेतगंज अंकिता सिंह व सिगरा एसएचओ सतीश सिंह ने छात्रों को समझा कर सड़क जाम खुलवाया। इसके बाद दूसरे पक्ष की तहरीर पर सिगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
यह भी पढ़े:-अत्याधुनिक सेंटर पर मिलेगी प्रदूषण व प्राकृतिक आपदासे बचाव की जानकारी, काशी-क्योटो पार्टनरसिटी के तहत दी गयी ट्रेनिंग
पूर्व हेड के साथ मारपीट में एक शिक्षक का भी नाम आया, शिक्षकों ने साधी चुप्पी
परिसर में एक पूर्व हेड के साथ मारपीट हो जाती है और अध्यापक संघ अभी तक सक्रियता नहीं दिखाता है। शिक्षकों की माने तो अध्यापक संघ ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन शुरू करने की तैयारी की थी लेकिन मारपीट में शारीरिक शिक्षा विभाग के एक पदाधिकारी का नाम आने के बाद अन्य अध्यापकों ने चुप्पी साध ली। इसके बाद से शिक्षक इस मुद्दे पर आंदोलन करने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। फिलहाल परिसर में अवकाश भी हो गया है लेकिन इतना तो तय है कि इस मामले को लेकर आगे राजनीति तेज होने वाली है।
यह भी पढ़े:-शिवपाल यादव के करीबी रहे सपा के पूर्व सांसद के यहां पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी

Home / Varanasi / काशी विद्यापीठ में पूर्व हेड से मारपीट प्रकरण पर राजनीति गर्मायी, चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों का सड़क जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो