script10वीं में बनारस की निधी बनीं टॉपर, देंखें टॉपर्स लिस्ट | Nidhi Chauhan top in Benaras intermediate topper list | Patrika News
वाराणसी

10वीं में बनारस की निधी बनीं टॉपर, देंखें टॉपर्स लिस्ट

बनारस के टॉप 10 में कुल 22 विद्यार्थी। राजकीय विद्यालयों का नाम सूची से गायब।

वाराणसीApr 27, 2019 / 03:20 pm

Ajay Chaturvedi

up board

up board

वाराणसी. यूपी बोर्ड ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित कर दिया। बनारस के मेधवी छात्र-छात्राओं की टॉप 10 की जो सूची जारी की गई है उसमें 22 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। मजेदार तो यह कि इस टॉप 10 की सूची में एक भी राजकीय विद्यालय शामिल नहीं है। यहां तक कि राजकीय सहायता प्राप्त विद्यालय भी गिने चुने ही हैं। शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों का बोलबाला है। इतना ही नहीं 22 में 09 छात्राएं हैं। इसमें आरएम कुमारी बीआईसी भोजूबीर की निधि चौहान ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टॉप किया है।
2019 हाईस्कूल टॉपर्स की सूची

1-निधि चौहान 91 प्रतिशत-आरएम कुमारी बीआईसी, भोजूबीर
2-शुभम कुमार मौर्य-91.17,प्रतिशत- स्वामी एसएस आईसी, गोविंदपुर, रोहनिया
3-फातिमा खान-91 प्रतिशत-मालविया एसएन इंटर कॉलेज, लंका
4-आदित्य कुमार वर्मा-91 प्रतिशत, एसपीआईसी पयागपुर मातलदेई
5-शाहिल मौर्या-90.67 प्रतिशत, स्वामी एसएस आईसी गोविंदपुर रोहनिया
6-भारती पांडेय-90.50 प्रतिशत, स्वामी एसएस आईसी गोविंदपुर रोहनिया
7-आकाश मौर्य- 90.33 प्रतिशत, एसबीपी इंटर कॉलेज, दानगरहिया
8-अंकित कुमार प्रजापति-90 प्रतिशत, दीपराजी इंटर कॉलेज, कटारी
9-आदित्य चौहान-89.67 प्रतिशत, एमएमएमआईसी संकट मोचन
10-चंद्र कुमार पटेल-89.50 प्रतिशत, उदय प्रताप इंटर कॉलेज
11-आकांक्षा मौर्या-89.50 प्रतिशत, आदर्श इंटर कॉलेज पंडितपुरा जगतपुर
12-रंजना गौतम-89.33 प्रतिशत-सूरजपति के वी कोराउत
13-नरेंद्र कुमार पटेल-87.70 प्रतिशत, किसान इंटर कॉलेज, मिर्जामुराद
14-अंशुमान मिश्र-87.20 प्रतिशत, उदय प्रताप इंटर कॉलेज
15- अग्निवेश तिवारी-86.60 प्रतिशत, श्री बलदेव इंटर कॉलेज, बड़ा गांव
16-मो इमरान-86.40 प्रतिशत, श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज रामनगर
17-सूरज चौहान-86.00 प्रतिशत, श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज रामनगर
18-विशाल भारद्वाज-85.80 प्रतिशत, इंटरमीडिएट कॉलेज बीरापट्टी
19-अंजलि वर्मा-85.60 प्रतिशत, एमपीबीआईसी नारायनपुर, कनियर
20-मधु पटेल-85.40 प्रतिशत, स्वामी एसएसआईसी गोविंदपुर रोहनिया
21-शिखा मिश्रा-85.20 प्रतिशत, वीएसवीआईसी वार काजीसराय
22- रोशन जहां- 85 प्रतिशत, सुभद्रा कुमारी इंटर कॉलेज बसनी

Home / Varanasi / 10वीं में बनारस की निधी बनीं टॉपर, देंखें टॉपर्स लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो