scriptपूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने Vikas Dubey Encounter को बताया फ़र्ज़ी, हाई कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग | Om Prakash Rajbhar React on Vikas Dubey Encounter Investigation Demand | Patrika News
वाराणसी

पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने Vikas Dubey Encounter को बताया फ़र्ज़ी, हाई कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग

ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि विकास दुबे के एनकॉउंटर (Vikas Dubey Encounter) मंत्रियों, विधायकों और बड़े बड़े अधिकारियों को बचाने के लिए किया गया है। राजभर ने सवाल उठाया है कि अगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था तो कोर्ट ले जाकर कानून के हिसाब से सज़ा दिलाकर फांसी पर चढ़ा देना चाहिये था।

वाराणसीJul 11, 2020 / 01:13 pm

रफतउद्दीन फरीद

Om Prakash Rajbhar

ओम प्रकाश राजभर

वाराणसी. कानपुर के चौबेपुर में आठ पुलिस वालों की हत्या के दोषी माफिया विकास दुबे के एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) पर पूर्व मंत्री और सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि एनकाउंटर से मंत्रियों, विधायकों समेत बड़े लोगों के नाम और सरकार की नाकामी सामने आने से बच गयी। उन्होने इसकी जांच हाई कोर्ट के वर्तमान जज से कराए जाने की मांग की है।

 

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि विकास दुबे को संरक्षण मिला हुआ था। उस दुर्दांत अपराधी पर रासुका और गैंगस्टर तक की कार्रवाई नहीं की कि गयी। वह सालों खुले घूमता रहा। उसने हमारे आठ पुलिस के जांबाज़ों की हत्या कर दी। उसके लिये कोई हमदर्दी नहीं हो सकती। पर उसे सज़ा कानून के हिसाब से मिलनी चाहिये थी। राजभर ने विकास के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए दावा किया कि ऐसा सरकार की नाकामी छिपाने के लिए किया गया है, ताकि उनके विधायक और मंत्रियों और बड़े अधिकारी को बचाया जा सके।

 

राजभर ने सवाल उठाया है कि अगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था तो कोर्ट ले जाकर कानून के हिसाब से सज़ा दिलाकर फांसी पर चढ़ा देना चाहिये था। लेकिन डर था कि अगर वह ज़िंदा रहता तो कई नामी बड़े चेहरे सामने आ जाते। कहा कि सरकार के इशारे पर मध्यप्रदेश में उसकी गिरफ्तारी हुई। लेकिन वह मध्य प्रदेश कैसे पहुंचा यह बड़ा सवाल है। उन्होंने इसमें मध्य प्रदेश सरकार की मिली भगत का भी आरोप लगाया।

 

उन्होने कहा कि सरकार को आगे आकर पूरे मामले की जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी कर देना चाहिये। उन्होंने मांग किया कि विकास दुबे एनकाउंटर की जांच हाई कोर्ट के वर्तमान जज से कराया जाय, तभी इसका खुलासा हो पाएगा और पूरा सच सामने आएगा। बिना निष्पक्ष जांच के बड़े और नामी चेहरे बेनकाब नहीं हो पाएंगे।

 

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव का भी नाम लिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के चलते ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। उन्हीं का नाम लेकर गुंडाराज खत्म करने की बात कही गयी, लेकिन आज उत्तर प्रदेश गुंडा मुक्त नहीं बल्कि गुंडा युक्त राज्य बन चुका है।

Home / Varanasi / पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने Vikas Dubey Encounter को बताया फ़र्ज़ी, हाई कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो