वाराणसीPublished: Jul 26, 2021 12:09:23 pm
रफतउद्दीन फरीद
क्यूआर कोड और लोगो बताएगा असली हैंडलूम बनारसी साड़ियों की पहचान। आईआईटी (बीएचयू) की तकनीक को अंगिका सहकारी समिति ने बनारसी साड़ियों पर किया प्रयोग।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. महंगी बनारसी साड़ी के नाम पर नकली साड़ियां देकर अक्सर ग्राहक ठगे जाते हैं। पर अब अब असली बनारसी साड़ियों की पहचान बेहद आसान होगी। इसके लिये आईआईटी बीएचयू ने हथकरघा साड़ी में असली और नकली की पहचान के लिये नई तकनीक विकसित की है, जिसमें वीविंग लोगो से लेकर रेशम चिन्ह, जीआई समेत बनारसी साड़ी के असली होने की सारी डिटेल होगी। इसे स्कैन करते ही सबकुछ मोबाइल पर होगा।