scriptoriginal banarasi saree will Identify by Weaving QR Code and LOGO | असली बनारसी साड़ी की पहचान होगी और आसान, आईआईटी बीएचयू का इनबिल्ट विविंग लोगो क्यूआर कोड रोकेगा डुप्लीकेसी | Patrika News

असली बनारसी साड़ी की पहचान होगी और आसान, आईआईटी बीएचयू का इनबिल्ट विविंग लोगो क्यूआर कोड रोकेगा डुप्लीकेसी

locationवाराणसीPublished: Jul 26, 2021 12:09:23 pm

क्यूआर कोड और लोगो बताएगा असली हैंडलूम बनारसी साड़ियों की पहचान। आईआईटी (बीएचयू) की तकनीक को अंगिका सहकारी समिति ने बनारसी साड़ियों पर किया प्रयोग।

banarasi saree original
असली बनारसी साड़ी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. महंगी बनारसी साड़ी के नाम पर नकली साड़ियां देकर अक्सर ग्राहक ठगे जाते हैं। पर अब अब असली बनारसी साड़ियों की पहचान बेहद आसान होगी। इसके लिये आईआईटी बीएचयू ने हथकरघा साड़ी में असली और नकली की पहचान के लिये नई तकनीक विकसित की है, जिसमें वीविंग लोगो से लेकर रेशम चिन्ह, जीआई समेत बनारसी साड़ी के असली होने की सारी डिटेल होगी। इसे स्कैन करते ही सबकुछ मोबाइल पर होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.