scriptबीजेपी ने यूपी की जिन सीटों पर प्रत्याशी उतरा है वहां पर महागठबंधन व कांग्रेस ने इन्हें दिया है टिकट | Political Party candidate list in up in election 2019 | Patrika News
वाराणसी

बीजेपी ने यूपी की जिन सीटों पर प्रत्याशी उतरा है वहां पर महागठबंधन व कांग्रेस ने इन्हें दिया है टिकट

पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए जातीय समीकरण साधने का किया प्रयास, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीMar 21, 2019 / 10:08 pm

Devesh Singh

Political Leader

Political Leader

वाराणसी. बीजेपी ने होली के दिन प्रत्याशियों की सूची जारी कर अपनी स्थिति साफ कर दी है। यूपी में पार्टी ने 29 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। सूची में पीएम नरेन्द्र मोदी का भी नाम है, जिनके चुनाव लडऩे के लिए वाराणसी संसदीय सीट चुनी गयी है जहां से पीएम अभी सांसद भी है। बीजेपी ने अखिलेश यादव, मायावती व रालोद के महागठबंधन के साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शिवपाल यादव व राजा भैया को देखते हुए जातीय समीकरण को साधने का प्रयास करते हुए ही सूची जारी की है। बीजेपी ने जिन सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं वहां से अन्य दलों के यह प्रत्याशी मैदान में है।



महागठबंधन व कांग्रेस के बाद ही बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। पार्टी की दूसरी सूची भी जल्द जारी हो सकती है क्योंकि होली के दिन जारी हुई सूची में कई महत्वपूर्ण सीटों पर प्रत्याशी का नाम नहीं है। इसमे पीएम नरेन्द्र मोदी व अमित शाह के खास माने जाने वाले मनोज सिन्हा का भी नाम है जो गाजीपुर से अभी सांसद है इस सीट से बसपा बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को टिकट दे सकती है। इसके अतिरिक्त चंदौली की सीट पर बीजेपी का कौन प्रत्याशी चुनाव लडऩे वाला है इसका भी खुलासा नहीं हुआ है।

लोकसभा सीटसपा, बसपा व रालोदबीजेपीकांग्रेस
सहारनपुर राघव लखपालइमरान मसूद
मुजप्फरनगरअजीत सिंह (आरएलडी)संजीब वाल्यान 
बिजनौर कुंवर भारतेन्द्र सिंहइंदिरा भाटी
मुरादाबाद कुंवर सर्वेश कुमारराज बब्बर
संभलशफीकुर रहमान (एसपी)परमेश्वर लाल सैनी 
अमरोहा कंवर सिंह तंवर 
मेरठ राजेन्द्र अग्रवालहरेन्द्र अग्रवाल
बागपतजयंत चौधरी (आरएलडी)सत्यपाल सिंह 
गाजियाबादसुरेश कुमार उर्फ मुन्नी शर्मा (एसपी)वीके सिंहडॉली शर्मा
लोकसभा सीटसपा, बसपा व रालोदबीजेपीकांग्रेस
अलीगढ़ सतीश कुमार गौतमबृजेंदर सिंह
मथुरानरेन्द्र सिंह (आरएलडी)हेमा मालिनी 
आगरा एसपी सिंह बघेल 
फतेहपुर सीकरी राज कुमार चाहर 
एटा राजवीर सिंह 
बंदायूधर्मेन्द्र यादव (एसपी)संघ मित्रा मौर्यासलीम इकबाल शेरवानी
आंवला धर्मेन्द्र कुमार 
बरेली संतोष कुमार गंगवार 
शाहजहांपुर (एसी) अरूण सागर 
लोकसभा सीटसपा, बसपा व रालोदबीजेपीकांग्रेस
लखीमपुर खीरीपूर्वी वर्मा (एसपी)अजय कुमार मिश्राजफर अली नकवी
सीतापुर राजेश वर्माकैसर जहान
हरदोईउषा वर्मा (एसपी)जय प्रकाश वर्मा 
मिसरिख अशोक रावतमंजरी राही
उन्नाव साक्षी महाराजअनु टंडन
मोहनलालगंज कौशल किशोररामशंकर भार्गव
लखनऊ राजनाथ सिंह 
अमेठी स्मृति ईरानीराहुल गांधी
वाराणसी पीएम नरेन्द्र मोदी 
लोकसभा सीटसपा, बसपा व रालोदबीजेपीकांग्रेस
गौतमबुद्ध नगर
राय बरेली

 महेश शर्माअरविंद सिंह चौहान

सोनिया गांधी

Home / Varanasi / बीजेपी ने यूपी की जिन सीटों पर प्रत्याशी उतरा है वहां पर महागठबंधन व कांग्रेस ने इन्हें दिया है टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो