scriptBHU से संबद्ध CHS में दाखिला प्रक्रिया का विरोध जारी, पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण ने की लाटरी सिस्टम समाप्त करने की मांग | Protest against admission process in CHS continues former MLC Chetnarayan and Laliteshpati wrote letter to Vice Chancellor | Patrika News
वाराणसी

BHU से संबद्ध CHS में दाखिला प्रक्रिया का विरोध जारी, पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण ने की लाटरी सिस्टम समाप्त करने की मांग

एक तरफ केंद्र सरकार केंद्रीय विद्यालयों में दाखिला के लिए सांसद कोटा सहति सारे ऐसे सिस्टम को समाप्त कर रही है वहीं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), अपने सेंट्रल हिंदू स्कूल ( CHS ) में प्रवेश के लिए लाटरी सिस्टम व कुलपति व अन्य कोटा जारी रखे हैं। छात्र से लेकर जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद् और अभिभावकों के विरोध के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन अपने दो साल पुराने फैसले पर अड़ा है।

वाराणसीApr 15, 2022 / 02:01 pm

Ajay Chaturvedi

पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह और उनका वीसी बीएचयू को लिखा पत्र

पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह और उनका वीसी बीएचयू को लिखा पत्र

वाराणसी. केंद्र सरकार ने केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए सांसद कोटे को समाप्त कर दिया है। लेकिन बीएचयू ( BHU) से संबद्ध सेंट्रल हिंदू स्कूल ( CHS) में न केवल कोटा सिस्टम जारी है बल्कि उससे बची सीटों पर लाटरी सिस्टम लागू है। सीएचएस की दाखिला प्रक्रिया का विरोध छात्र, अभिभावक, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी तक कर चुके हैं और ये विरोध का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी क्रम में अब माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्व शिक्षक विधायक ने भी कुलपति को पत्र लिख कर लाटरी व अन्य कोटा सिस्टम समाप्त करने की मांग की है।
https://twitter.com/dpradhanbjp?ref_src=twsrc%5Etfw
चेतनारायण सिंह ने कुलपति को दिए ये सुझाव
●सीएचएस प्रवेश में लॉटरी प्रणाली समाप्त हो
●लॉटरी प्रणाली को दुखद और प्रतिभावान बच्चों को अवसर से वंचित करने वाला
● प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बच्चों के ज्ञान का मापन होता है। लेकिन इस तरह के जुआ प्रणाली में योग्य छात्रों को प्रवेश मिलने की निश्चितता नही है
● पुरानी एंट्रेंस प्रणाली बहाल हो, लॉटरी प्रणाली से बहुत से प्रतिभावान बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रह जाएंगे,ये प्रणाली सर्वथा निंदनीय है
●ये प्रणाली सेंट्रल हिंदू स्कूल जैसे प्रतिष्ठित संस्था को कलंकित कर रहा है और इस तरह की प्रणाली से भाई – भतीजावाद और भ्रष्टाचार को संरक्षण ही मिलेगा
पूर्व विधायक व तृणमूल कांग्रेस नेता ललितेशपति त्रिपाठी
यूपी कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ने भी जताया विरोध

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सेंट्रल हिंदू स्कूल में लॉटरी सिस्टम से एडमिशन के खिलाफ आवाज बुलंद की है।
ललितेशपति ने भी वीसी को भेजा पत्र

तृणमूल कांग्रेस नेता ललितेशपतित्र ने भी बीएचयू के कुलपति प्रो सुधीर जैन को पत्र लिख कर सेंट्रल हिंदू स्कूल की प्रवेश प्रक्रिया से लाटरी सिस्टम को खत्म करने की मांग की है।
पूर्व विधायक व तृणमूल कांग्रेस नेता ललितेशपति त्रिपाठी का बीएचयू वीसी को लिखा पत्र
चेतनारायण सिंह का पत्र

Home / Varanasi / BHU से संबद्ध CHS में दाखिला प्रक्रिया का विरोध जारी, पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण ने की लाटरी सिस्टम समाप्त करने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो