scriptगांधी जयंती पर रेलवे का खास इंतजाम, जानिये क्या मिलेगा ट्रेन में | railway provide vegetrain food on gandhi jayanti to traveler | Patrika News
वाराणसी

गांधी जयंती पर रेलवे का खास इंतजाम, जानिये क्या मिलेगा ट्रेन में

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी दिशा निर्देश पर तैयारी शुरू।

वाराणसीSep 22, 2018 / 02:32 pm

Ajay Chaturvedi

भारतीय रेल

भारतीय रेल

वाराणसी. राष्ट्रपिता महात्मां गांधी की जयंती इस बार पूरे देश में खास तरह से मनाई जाएगी। हर तरफ नए-एन इंतजाम किए जा रहे हैं। एक तरफ जहां पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। गांव से लेकर शहर तक को खुले में शौच मुक्त करने की मुहिम अलग से छिड़ी है। वहीं अब रेलवे ने भी खास इंतजाम किया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने न केवल दिशा निर्देश जारी किया है बल्कि रेल मंत्रालय के निर्देश के तहत इंतजाम भी शुरू कर दिए गए हैं।
प्लेटफार्म से ट्रेन तक खोजे नहीं मिलेगा मांसाहारी भोजन
इस बार खान पान को लेकर भी खास तैयारी की जा रही है पूरे देश में। बता दें कि पहले से ही गांधी जयंती को ड्राई डे मनाया जाता है यानी उस दिन पूरे देश में शराब की बिक्री नहीं होती है। लेकिन इस दफा रेलवे ने जो पहल की है उसे जान कर हर कोई तारीफ करेगा। रेल मंत्रालय ने तय किया है कि दो अक्टूबर को ट्रेनों के पेंट्री कार से किसी भी यात्री को मांसाहारी भोजन नहीं मिलेगा। शुद्ध शाकाहारी भोजन ही परोसा जाएगा। रेलवे ने इस दिन को शाकाहार दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है। योजना के मुताबिक दो अक्टूबर को सभी स्टेशन सहित रेस्टोरेंट्स में मांसाहार नहीं मिलेगा। यही नहीं स्टेशन से होकर रवाना होने वाली ट्रेनों में भी नानवेज परोसने पर भी रोक रहेगा। इसे लेकर स्टेशन व ट्रेनों के कैंटीन संचालक को निर्देश दिए गए हैं कि इस दिन मांसाहारी भोजन न बनेगा और न परोसा जाएगा।
रेलवे की सिफारिश को मिली मंजूरी
रेल मंत्रालय ने केंद्र सरकार से गांधी जयंती के दिन दो अक्टूबर को ट्रेन में मांसाहार भोजन नहीं दिए जाने की सिफारिश की थी। यह सुझाव मान लिया गया है। इस कारण अब राष्ट्रपिता की जयंती को न केवल स्वच्छता दिवस के तौर पर मनाया जाएगा, बल्कि यह दिन शाकाहार दिवस के नाम से भी मनाया जाएगा। इसे रेलवे ने स्टेशन व ट्रेन में फॉलो करने का ऑर्डर दे दिया है।

बापू थे शाकाहार के पक्षधर
रेलवे की यह पहल राष्ट्रपिता के प्रति सम्मान के तौर पर शुरू की जा रही है। तर्क यह कि महात्मा गांधी शाकाहार के प्रबल समर्थक थे। ऐसे में उनकी 150वीं जयंती पर इस योजना को शुरू किया जा रहा है। इसे लेकर रेलवे की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। करीब एक महीने पहले हुई बोर्ड मीटिंग के बाद रेलवे ने सभी जोन व मंडल स्तर पर इस योजना को लेकर सुझाव मांगे थे। अधिकांश जोन व मंडल के ऑफिसर्स ने इस योजना का समर्थन करते हुए इसे फॉलो करने निर्देश दिया है।
स्टॉल संचालकों को मिला आर्डर
रेलवे ऑफिसर्स के अनुसार दो अक्टूबर को शाकाहार दिवस को लेकर बोर्ड की ओर से ट्रेंस के पेंट्रीकार व स्टॉल संचालकों की मीटिंग की थी। इसमें संचालकों ने सहमति दे दी, जिसमें उनसे कहा गया है कि वे गांधी जयंती पर ट्रेनों व स्टेशनों पर मांसाहारी भोजन नहीं परोसेंगे। इस पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं इससे संबंधित लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं।
कोट-
डिवीजन के सभी कैंटीन संचालकों को आदेश दिए गए हैं कि वे दो अक्टूबर को नानवेज नहीं बनाए और न परोसें। यही व्यवस्था ट्रेनों में भी लागू होगी। -आनंद मोहन, डायरेक्टर, कैंट स्टेशन

भारतीय रेल का शाकाहारी भोजन

Home / Varanasi / गांधी जयंती पर रेलवे का खास इंतजाम, जानिये क्या मिलेगा ट्रेन में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो