scriptबनारस में PM मोदी के खिलाफ पहला नामांकन, कभी क्षेत्र के बड़े BJP नेताओं में होती थी गिनती | Rajendra Gandhi file nomination against PM Modi from Banaras | Patrika News
वाराणसी

बनारस में PM मोदी के खिलाफ पहला नामांकन, कभी क्षेत्र के बड़े BJP नेताओं में होती थी गिनती

पहले दिन 35 ने लिया चालान फार्म तो 15 लोग ले गए नामांकन फार्म, एक ने दाखिल किया नामांकन.

वाराणसीApr 22, 2019 / 06:16 pm

Ajay Chaturvedi

राजेंद्र गांधी

राजेंद्र गांधी

वाराणसी. सातवें चरण के चुनाव के लिए वाराणसी में सोमवार से शुरू हुआ नामांकम पत्रों का दाखिला। पहले दिन 35 लोगों ने लिया चालान फार्म लिया तो 15 लोग नामांकन फार्म ले गए। एक व्यक्ति ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले दिन पर्चा भरने वाले थे भाजपा के पूर्व पार्षद राजेंद्र गांधी। राजेंद्र नगर निगम कार्यकारिणी समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। फिलहाल उन्होंने साधारण आदमी पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है।

कोई बैलगाड़ी से पहुंचा तो गांधी के हमशक्ल भी आए
बनारस में नामांकन दाखिले के पहले दिन कचहरी क्षेत्र में काफी गहमा गहमी रही। कोई गांधी का हमशक्ल बन कर नामांकन फार्म खरीदने पहुंचा था तो कोई बैलगाड़ी से। गांधी की शक्ल में महाराष्ट्र के मनोहर राम आए थे तो विनोद कुमार यादव बैलगाड़ी पर सवार हो कर पहुंचे थे। हालांकि विनोद जब तक पहुंचते तब तक तीन बज चुके थे लिहाजा उन्हें नामांकन फार्म नही मिल सका। वहीं मनोहर राम ने न केवल महात्मा गांधी का हुलिया बना रखा था बल्कि गले में गांधी की तस्वीर भी लटका रखी थी।
नामांकन फार्म ले जाने वाले लोग
मनोहर आनंद राव पाटिल, राजेंद्र गांधी, राम कुमार जायसवाल, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, ईश्वर दयाल, प्रेम नाथ शर्मा, भरत सेन एडवोकेट, कुलदीप त्रिपाठी, अरुण, आशुतोष कुमार पांडेय, आशिन यूएस, नरेंद्र नाथ दुबे अडिग।
राजेंद्र गांधी की हैसियत
राजेंद्र गांधी के पास 1070 वर्ग फीट का एक आवास है जिसका बाजार मूल्य 10 करोड 25 लाख रुपये है। उन पर दो लाख 78 हजार रुपये की देनदारी है। ढाई लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात हैं। उनके पास नगद एक लाख और बैंक में 84 हजार रुपये और एक बाइक है।
आपराधिक मामला
राजेंद्र गांधी के विरुद्ध कैंट थाने में रोड जाम का एक राजनीतिक मुकदमा दर्ज है।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा भरने महाराष्ट्र से आए मनोहर राम

Home / Varanasi / बनारस में PM मोदी के खिलाफ पहला नामांकन, कभी क्षेत्र के बड़े BJP नेताओं में होती थी गिनती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो