scriptRaksha Bandhan 2018: रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, इस समय तक बांध ले भाई की कलाई पर राखी, नहीं आएगी कोई बाधा | Raksha Bandhan 2018 ka Shubh muhurat Auspicious time date vidhi | Patrika News
वाराणसी

Raksha Bandhan 2018: रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, इस समय तक बांध ले भाई की कलाई पर राखी, नहीं आएगी कोई बाधा

ये है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

वाराणसीAug 26, 2018 / 10:13 am

sarveshwari Mishra

Raksha Bandhan

Raksha Bandhan : Sisters can build Rakhi daylong

वाराणसी. Raksha Bandhan 2018 का शुभ मुहूर्त शुरू हो गया है। सावन मास की पूर्णिमा को पड़ने वाला रक्षाबंधन का त्योहार 26 अगस्त यानि आज पूरे देश में मनाया जा रहा। बहने अपने भाई को राखी बांधने के लिए दूर-दूर से आ रही हैं। तो भाइयों के भी जाने का दिनभर रेला शुरू है। इस बार राखी बांधने का मुहूर्त दिनभर है। भद्र काल के दौरान राखी बांधना अशुभ माना जाता है। इस बार भद्रकाल सूर्योदय होने के साथ-साथ खत्म हो गया है। 4 साल बाद ऐसा हुआ है कि भद्रा काल नहीं है लेकिन दिनभर नक्षत्र में परिवर्तन होता रहेगा। हर बार की तरह इस बार भी ज्योतिषों ने राखी का मुहूर्त निकाल दिया है। रक्षा बंधन के दिए दोपहर में राखी बांधना शुभ है। अगर इस दौरान बहन राखी ना बांध सके तो शाम को राखी बांध सकती है।

राखी का शुभ मुहूर्त
राखी बांधने का समय: सुबह 5 बजकर 59 मिनट से शाम 5 बजकर 25 मिनट तक (26 अगस्‍त 2018)
अपराह्न मुहूर्त: दोपहर 01 बजकर 39 मिनट से शाम 4 बजकर 12 मिनट तक (26 अगस्‍त 2018)
राखी बांधने की पूजा विधि
टिप्पणियां सबसे पहले राखी की थाली सजाएं। इस थाली में रोली, कुमकुम, अक्षत, पीली सरसों के बीज, दीपक और राखी रखें। इसके बाद भाई को तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में राखी बांधें। राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारें। फिर भाई को मिठाई खिलाएं। अगर भाई आपसे बड़ा है तो चरण स्‍पर्श कर उसका आशीर्वाद लें. अगर बहन बड़ी हो तो भाई को चरण स्‍पर्श करना चाहिए। राखी बांधने के बाद भाई बहनों को भेंट दें।
ये है दिनभर का नक्षत्र
इस बार राखी का शुभ मुहूर्त तो पूरे दिन है लेकिन अगर बहने सुबह 7.43 से 9.18 तक चर, सुबह 9.18 से 10.53, 10.53 से 12.28 तक अमृत, दोपहर 2.03 से 3.38 तक शुभ, शाम 6.48 से 8.13 तक मुहूर्त तक रहेगा। पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि 25 अगस्त को दोपहर 3.25 बजे से प्रारंभ हो जाएगी। जो 26 अगस्त को शाम 5.30 तक रहेगी. इस दिन धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 12.35 बजे तक रहेगा। रक्षाबंधन का मुहूर्त 26 अगस्त को सुबह 7.43 से दोपहर 12.28 बजे तक रहेगा। इसके बाद दोपहर 2 से 4 तक रहेगा। सूर्योदय से तिथि मानने के कारण रात में भी राखी बांधी जा सकेगी।

Home / Varanasi / Raksha Bandhan 2018: रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, इस समय तक बांध ले भाई की कलाई पर राखी, नहीं आएगी कोई बाधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो